21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति नहीं सुधरी, तो सरकार को लिखेंगे

एलइडी बल्ब के उद्घाटन वाले दिन बिजली काटने का किया जिक्र फ्रेंचाइजी मॉनीटरिंग सेल को बिजली कटौती की रिपोर्ट भेजने के निर्देश भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि पिछले तीन महीने से फ्रेंचाइजी क्षेत्र में बिजली की स्थिति खराब है. अगर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो निलंबन के लिए सरकार को […]

एलइडी बल्ब के उद्घाटन वाले दिन बिजली काटने का किया जिक्र

फ्रेंचाइजी मॉनीटरिंग सेल को बिजली कटौती की रिपोर्ट भेजने के निर्देश
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि पिछले तीन महीने से फ्रेंचाइजी क्षेत्र में बिजली की स्थिति खराब है. अगर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो निलंबन के लिए सरकार को लिखा जायेगा. फ्रेंचाइजी कंपनी का क्षेत्र में 20 से 22 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा सही नहीं है. बिजली विभाग प्रतिदिन बिजली कटौती की रिपोर्ट फ्रेंचाइजी मॉनीटरिंग सेल को भेजे. जिलाधिकारी अपने वेश्म में मंगलवार को बिजली की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति की हकीकत पिछले शनिवार को उजाला योजना के उद्घाटन वाले दिन ही पता चल गया था. उस दिन भी बिजली कट गयी थी. ऐसे में फ्रेंचाइजी कंपनी की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने विद्युत आपूर्ति(ग्रामीण) के कार्यपालक अभियंता को फ्रेंचाइजी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पर नजर रखें और उसकी रिपोर्ट ऊर्जा विभाग द्वारा गठित फ्रेंचाइजी मॉनीटरिंग सेल के पास भेज दें. उन्होंने सभी प्रखंडों में हर घर बिजली के चल रहे सर्वेक्षण की रिपोर्ट ली. बताया गया कि सन्हौला, पीरपैंती, कहलगांव, सबौर के फ्रेंचाइजी क्षेत्र में प्रगति रिपोर्ट ठीक नहीं है. बिजली
पदाधिकारियों ने बताया कि विभागीय सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आ गयी है.
उन्होंने बिजली विभाग को श्रावणी मेला से पहले बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने सुलतानगंज में मेला के दौरान 24 घंटे आपूर्ति करने के लिए कहा. बैठक में पावर सब स्टेशन के जमीन को लेकर भी चर्चा हुई. इस अवसर पर अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता(बिजली) दीपु कुमार, विद्युत आपूर्ति(ग्रामीण) के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन, फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीपीसीएल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
आधार कार्ड की बैठक में जाने के लिए कहा. डीएम ने बिजली की समीक्षा बैठक के दौरान ही फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रतिनिधि को आधार कार्ड की समीक्षा बैठक में जाने के लिए कहा, ताकि वहां पर बिजली संबंधी मुद्दों पर उनसे बातचीत हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें