कहलगांव : नगर पंचायत कहलगांव में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विशेष रूप से कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह मौजूद थे. बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के अलावा आगे की योजना पर भी चर्चा हुई. पेयजल, सफाई, बिजली, जन वितरण प्रणाली, सड़क,नाला जैसे मुद्दों पर वार्ड पार्षदों की राय ली गयी उन पर अमल की बात कही गयी.
Advertisement
नपं की बैठक में पेयजल, सफाई बिजली व जविप्र पर हुई चर्चा
कहलगांव : नगर पंचायत कहलगांव में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विशेष रूप से कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह मौजूद थे. बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के अलावा आगे की योजना पर भी चर्चा हुई. पेयजल, सफाई, बिजली, जन वितरण प्रणाली, सड़क,नाला जैसे मुद्दों पर वार्ड पार्षदों की राय ली गयी उन […]
नपं के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने मौजूदा योजनाओं के बारे में बताया कि छह में से दो योजना का काम समाप्त हो चुका है. शेष चार योजना को भी धरातल पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कुल 28 योजनाओं का काम एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जायेगा. कुल 39 योजानाओं का री टेंडर शीघ्र होगा. सिंगल टेंडर के कारण ये योजनाएं अवरुद्ध हो गयी थीं. ई टेंडर अगस्त के प्रथम सप्ताह में खुलेगी.
शहर में पेयजल की विकट समस्या को देखते हुए नपं के विभिन्न वार्डों में कुल 44 चापाकल लगाने की योजना है. इसके लिए 28 जुलाई को नपं की स्थायी समिति के समक्ष निविदा खोली जायेगी और कार्य को शीघ्र शुरू कराया जायेगा. सफाई संयोजक समिति में गुणात्मक सुधार लाने की बात बैठक में तय की गयी. जन वितरण प्रणाली की उदासीनता के कारण ही शहर के आधे से भी अधिक गरीब-गुरवों को अनाज नहीं मिलने के सवाल पर यह स्पष्ट हुआ की जिला में इनके कूपन या राशन कार्ड उपलब्ध हैं. उन्हें लाने की जिम्मेदारी तय की जाये.
नपं में कनीय अभियंताओं की कमी पर विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि डीएम से बात कर इस कमी की को दूर कराया जायेगा. बैठक में कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा, बीडीओ रज्जन लाल निगम, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, नपं अध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद मंडल, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार चौधरी, जेइ अखिलेश मंडल, एमओ रामेश्वर मंडल, सभी वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement