भागलपुर : ईद की खुशियां अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मना कर बड़ी संख्या में युवा अपने दोस्तों के साथ सुल्तान के दीदार करने रूख किया. हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म सुल्तान रिलीज हुई, जिसका इंतजार सलमान के फैंस को बेसब्री से था़
भागलपुर में भी इस फिल्म को जबर्दस्त आेपेनिंग मिली. ईद की छुट्टी का असर यह रहा कि भागलपुर के मानिक सरकार चौक स्थित दीप प्रभा टॉकीज पर सुल्तान फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सलमान की यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गयी है. भागलपुर में मल्टीप्लेक्स नहीं होने और मात्र दो सिंगल थियेटर होने के कारण कई लोग इस फिल्म काे सिनेमा हॉल में जाकर देखने का लुत्फ नहीं उठा पाये.