बिहपुर : गत तीन जुलाई को बभनगामा में अनाज व्यवसायी कामदेव मोदी की दीवार से लटकती लाश मिलने के मामले में बुधवार की शाम बिहपुर पुलिस गांव के जयराम मोदी, दिवाकर मोदी, गणेश कुमार व राजीव मोदी को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. इसे गिरफ्तारी समझ कर ग्रामीण उग्र हो गये. बड़ी संख्या में महिला-पुरुष थाना पहुंच कर हंगामा करने लगे. ग्रामीण थाना लाये गये चारों लोगों को निर्दोष बताते हुए उन्हें तत्काल छोड़ने की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि मृतक कामदेव के गुम हुए मोबाइल का पुलिस काॅल डिटेल निकाले तो मामले से जुड़ा अहम सुराग सामने आ सकता है.
Advertisement
बभनगामा के ग्रामीणों ने थाना घेरा, हंगामा
बिहपुर : गत तीन जुलाई को बभनगामा में अनाज व्यवसायी कामदेव मोदी की दीवार से लटकती लाश मिलने के मामले में बुधवार की शाम बिहपुर पुलिस गांव के जयराम मोदी, दिवाकर मोदी, गणेश कुमार व राजीव मोदी को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. इसे गिरफ्तारी समझ कर ग्रामीण उग्र हो गये. बड़ी संख्या में […]
एसडीपीओ और खरीक व भवानीपुर थाना से पहुंची पुलिस : बड़ी संख्या में लोगों के थाना पहुंचने की सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर खरीक व भावनीपुर थाने से भी पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ बिहपुर थाना पहुंचे. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन भी पहुंचे. उन्होंने लोगों को बताया कि चार लोगों को सिर्फ पूछताछ के लिए लाया गया है. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया जायेगा. मामले की निष्पक्ष जांच होरही है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जायेगी. इसके बाद ग्रामीण वापस लौटे. थानाध्यक्ष राजेश शरण, खरीक थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह व सहायक थाना भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदिन राम आदि ने भी लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.
चारों से हुई पूछताछ : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में चारों ने बताया कि दो जुलाई की शाम कामदेव घर निकला तो उसकी पत्नी ने ही हम लोगों से उसे पकड़ने को कहा था.
मृतक की पत्नी ने बड़े बेटे को नहीं दी है पिता की मौत की जानकारी : वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि दो जुलाई की शाम पति के घर से निकलने के बाद वह घर में जाकर सो गयी थी. वह पुलिस को अलग-अलग बयान दे रही है. यह बात भी सामने आयी कि मृतक की पत्नी ने पति की मौत की जानकारी अपने बड़े पुत्र को भी नहीं दी है. उसका बड़ा बेटा चंद्रकांत मोदी बंगलुरु में इंजीनियर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement