21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छाेटुवा का आतंक : शाम होते ही सड़कों पर पसर जाता है सन्नाटा

गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव निवासी सुपारी किलर पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा क्षेत्र में दहशत का नाम बन गया है. तेरह सितंबर 2014 को गोपालपुर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष रामकिशोर शर्मा नेे पुलिस कर्मियों व तत्कालीन एसपी शेखर कुमार के हाउस गार्ड के सहयोग से उसे हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में […]

गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव निवासी सुपारी किलर पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा क्षेत्र में दहशत का नाम बन गया है. तेरह सितंबर 2014 को गोपालपुर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष रामकिशोर शर्मा नेे पुलिस कर्मियों व तत्कालीन एसपी शेखर कुमार के हाउस गार्ड के सहयोग से उसे हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी.

उस वक्त तत्कालीन एसपी ने बताया था कि यदि छोटुवा गिरफ्तार नहीं होता तो व नवगछिया में कई सफेदपोशों व अपराधियों की हत्या कर नवगछिया में अपना साम्राज्य स्थापित करने में सफल हो जाता. गिरफ्तारी के बाद छोटुआ ने अपराधी बनने की कहानी तत्कालीन एसपी शेखर कुमार को बतायी थी. उसने कहा था कि दबंगों ने उसके बड़े भाई की हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह पढ़ाई-लिखाई छोड़ कर अपराधी बन गया.

हत्या, लूट सहित कई मामले दर्ज
अपने ही गांव लतरा की पूर्व प्रखंड प्रमुख राजमणि देवी के पुत्र डबलू यादव की हत्या उसने गोपालपुर प्रखंड में दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी थी और हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से निकल गया था. पचगछिया बाजार में युवा दवा व्यवसायी प्रदीप सिंह की हत्या उसकी दुकान में घुस कर सरेशाम कर दी थी. इसके अलावा बभनगामा बाजार से पंचायत सचिव से हथियार के बल पर लूट, पुल पर रंगदारी वसूलने सहित कई मामलों में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी. छोटुवा पर गोपालपुर थाना में हत्या, लूट एरंगदारी के छह से अधिक मामले दर्ज है. इसके अलावा खरीक, बिहपुर, ढोलबज्जा, गोराडीह व उदाकिशुनगंज थाना में भी
कई मामले दर्ज हैं.
दो थानेदारों को दी थी लतरा नहीं घुसने की चेतावनी : छोटुवा ने गोपालपुर थाना के दो थानेदारों को लतरा नहीं घुसने की धमकी दी थी. उसने दोनों से कहा था कि यदि लतरा घुसे तो गोली मार कर हत्या कर देंग. छोटुवा के आतंक से एक बार फिर तिनटंगा करारी-नवगछिया सड़क तथा रंगरा चौक-सुकटिया बाजार सड़क पर शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है.
जदयू के बूथ स्तरीय चुनाव की कवायद शुरू : जदयू पुलिस जिला नवगछिया के प्रवक्ता सैदपुर निवासी अशोक कुमार दादा ने बताया कि आठ जुलाई को आनंद विवाह भवन नवगछिया में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी, जिसमें बूथ स्तरीय चुनाव को लेकर चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें