कहलगांव : प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू हाेने के बाद भी कहलगांव अनुमंडल के कई इलाके में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है. खासकर झारखंड से सटे इलाकों में उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस की चौकसी में छेद ही छेद नजर आ रहा है. सीमा क्षेत्र ईशीपुर बाराहाट और झारखंड के मिर्जाचौकी से सटे पीरपैंती के इलाके में अवैध शराब की बिक्री खूब हो रही है. स्थानीय थाना की नाक के नीचे होटलों में धड़ल्ले से शराब बेची जा रही थी. यहां यह सवाल उठता है कि आखिर किसकी सह से यह धंधा चल रहा था?
Advertisement
झारखंड से सटे इलाके में धड़ल्ले से बिक रही शराब
कहलगांव : प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू हाेने के बाद भी कहलगांव अनुमंडल के कई इलाके में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है. खासकर झारखंड से सटे इलाकों में उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस की चौकसी में छेद ही छेद नजर आ रहा है. सीमा क्षेत्र ईशीपुर बाराहाट और झारखंड के मिर्जाचौकी […]
किसके भरोसे दावा : कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल दावा करते हैं कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए चौकसी बरती जायेगी. लेकिन, सवाल यह उठता है कि यह दावा किनके भरोसे? पंचायत चुनावों के दौरान लगातार यह खबर आ रही थी कि अंतीचक व ओरियप में देसी शराब पीने-पिलाने का धंधा परवान पर है. लेकिन, वहां एक माह बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी की पहल पर कार्रवाई हो पायी. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि स्थानीय पुलिस की छत्रछाया में ही यह अवैध धंधा फल-फूल रहा था. छापेमारी में भारी मात्रा में बरामद हुई शराब झारखंड की है.
यानी ग्रामीण इलाकों में लगतार शराब की खेप आ रही है. तो सवाल उठता है कि क्या इसकी थोड़ी भी भनक झारखंड से सटे बिहार क्षेत्र के थाने को नहीं थी?
सीमा क्षेत्र के थाने में ब्रेथ एनलाइजर भी नहीं : ईशीपुर बाराहाट व मिर्जाचौकी के पास चेकपोस्ट बनाने की बात स्थानीय प्रशासन ने शराबबंदी की घोषणा के तुरंत बाद की थी, लेकिन इस दिशा में पहल अब तक नहीं हो पायी है. और तो और सीमा क्षेत्र के थानों को तीन माह बाद भी ब्रेथ एनलाइजर तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. बिहार-झारखंड से सटे ग्रामीण इलाके अंतीचक व ओरियप से ही पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की थी.
सीमा क्षेत्र के थाना की पुलिस को बरतनी होगी चौकसी : ईशीपुर बाराहाट-पीरपैंती, मिर्जाचौंकी-पीरपैंती और एकचारी-महगामा पथ स्थित थाना की पुलिस ईमानदारी अौर चौकसी के बिना झारखंड से शराब आने का सिलसिला नहीं रुक सकता.
शराब बरामदगी के बाद उठ रहे सवाल किसकी शह पर बिक रही शराब
कहते हैं एसडीपीओ
कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि झारखंड की सीमा से सटे इलाके में चौकसी बढ़ायी जायेगी. वहां के थानाध्यक्षों को हर रोज वाहनों की चेकिंग खुद से करने का निर्देश दिया गया है. छापेमारी भी लगातार जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement