शुक्र था कि इस दौरान भीड़ नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. साेमवार को इमरजेंसी हाॅल में तेज हवा के साथ पानी की बौछारे अंदर आने लगी. इसी क्रम में कैदी वार्ड, हड्डी रोग विभाग के दो वार्ड में भी खिड़कियों के रास्ते पानी अंदर आने लगा तो मरीजों के परिजनों ने खिड़कियों पर कपड़े लगा कर पानी के अंदर आने से रोका. इसके अलावा पेइंग वार्ड के समीप गैलरी, नेत्र रोग विभाग, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी विभाग के गैलरी से लेकर वार्ड तक पानी-पानी हो गया.
Advertisement
इमरजेंसी वार्ड में छत का प्लास्टर गिरा, हादसा टला
भागलपुर: माॅनसून की बारिश ने जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के भवनों की हालात का राज खोल दिया हे. हॉस्पिटल के इमरजेंसी हॉल से लेकर आइसीयू वार्ड में बारिश के बाद पानी आ गया. इसे साफ करने में सफाईकर्मियों के दम फूल गये. इमरजेंसी ओटी (आपेरशन थिएटर) के द्वार के ऊपर छत का प्लास्टर सोमवार को दिन […]
भागलपुर: माॅनसून की बारिश ने जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के भवनों की हालात का राज खोल दिया हे. हॉस्पिटल के इमरजेंसी हॉल से लेकर आइसीयू वार्ड में बारिश के बाद पानी आ गया. इसे साफ करने में सफाईकर्मियों के दम फूल गये. इमरजेंसी ओटी (आपेरशन थिएटर) के द्वार के ऊपर छत का प्लास्टर सोमवार को दिन 12 बजे टूट कर गिर गया. इसी द्वार के पास आये दिन मरीज के तीमारदारों की भीड़ जुटा करती है.
इमरजेंसी वार्ड में भी घुसा पानी : मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भी पानी घुसा. यहां पर पानी के अंदर आने का कारण तो स्पष्ट नहीं हो सका. लेकिन वार्ड के फर्श पर पानी-पानी हो गया. इसको साफ करने के लिए सफाईकर्मियों को लगाया गया. इसे साफ किया तो गैलरी भी पानी-पानी हो गया. आइसीयू के मुख्य द्वार के पास से प्रथम तल की ओर जाने वाले सीढ़ी के पहले पायदान के पास भी पानी का जमाव हो गया था.
पीएचइडी के जिम्मे है भवन : अधीक्षक : मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि उन्होंने पीएचइडी के जिम्मेदारों को इसकी सूचना दे दी है. इसी विभाग के जिम्मे हॉस्पिटल के भवन का रखरखाव है. बिल्डिंग के अमूमन हर ज्वाइंट के पास रिसाव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement