21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल बाद भी कई गांवों का नहीं हो सका विद्युतीकरण

विधायक ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं बिजली कंपनी के कर्मी को लगी फटकार कंपनी के दफ्तर का चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मिलता कनेक्शन सन्हौला : कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने शनिवार को बाजार स्थित कांग्रेस भवन में जनता दरबार लगाया. इसमें ज्यादातर शिकायतें बिजली विभाग से संबंधित मिलीं. बात सामने आयी कि […]

विधायक ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

बिजली कंपनी के कर्मी को लगी फटकार
कंपनी के दफ्तर का चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मिलता कनेक्शन
सन्हौला : कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने शनिवार को बाजार स्थित कांग्रेस भवन में जनता दरबार लगाया. इसमें ज्यादातर शिकायतें बिजली विभाग से संबंधित मिलीं. बात सामने आयी कि तीन साल पहले जिन गांवों के विद्युतीकरण का प्रस्ताव हुआ था, वहां आज तक बिजली नहीं पहुंच पायी है. कई गांवों में बिजली है, लेकिन दर्जनों घर अंधेरे में हैं, क्योंकि बार-बार कंपनी के दफ्तर का चक्कर लगाने के बाद भी लोगों को कनेक्शन नहीं मिल पाया है.
छह माह पहले विधायक की मौजूदगी में पड़े थे आवेदन, नहीं मिला कनेक्शन
छह माह पहले प्रखंड परिसर में बिजली समस्या के निदान को लेकर लगाये गये शिविर में बिजली कंपनी के पदाधिकारियों के अलावा विधायक श्री सिंह भी मौजूद थे. उस वक्त बड़ी संख्या में लोगों ने कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिये थे. लेकिन, आज तक उन आवेदनों पर कोई कार्रवाई हुई.
जर्जर पोल तार से आपूर्ति बाधित : अभी भी क्षेत्र के असफनगर, श्रीचक, अमडंडा, बैजनाथपुर, भवानीपुर, वैसा, चकसुलेमान ननोखर गांव बिजली की समस्या से जुझ रहे हैं. सभी जगह जर्जर तार व पोल हैं. थोड़ी से वर्षा होने या हवा चलने पर घंटों बिजली काट दी जाती है.
पदाधिकारी से कहा, जल्द करें समस्या का निदान : विधायक श्री सिंह ने बिजली कंपनी के वरीय पदाधिकारी से दूरभाष पर बात की और जल्द से जल्द समस्या का निदान करने काे कहा. विधायक ने कहा कि जब से बिजली व्यवस्था फ्रेंचाइजी कंपनी के हाथों गयी है स्थिति खराब हो गयी है.
जनता दरबार में पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य की समस्याएं लेकर भी लोग पहुंचे थे. विधायक ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर व्यवस्था में सुधार होने का आश्वासन दिया. इस दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शौकत अंसारी, मुखिया सुभाष भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, विजय मंडल, मुकेश कुमार, दयाशंकर मिश्र, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें