Advertisement
भागलपुर से देवघर के बीच चलेगी ट्रेन
भागलपुर :इस सावन में भागलपुर से बाबानगरी जाने के लिए ट्रेन की सुविधा मिल सकती है. सब कुछ ठीक रहा तो श्रावणी मेला में भागलपुर से देवघर के बीच डेमू ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस परिचालन के लिए डेमू ट्रेन की तीन रैक को 20 जुलाई के पहले भागलपुर लाया जायेगा. अभी बांका से […]
भागलपुर :इस सावन में भागलपुर से बाबानगरी जाने के लिए ट्रेन की सुविधा मिल सकती है. सब कुछ ठीक रहा तो श्रावणी मेला में भागलपुर से देवघर के बीच डेमू ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस परिचालन के लिए डेमू ट्रेन की तीन रैक को 20 जुलाई के पहले भागलपुर लाया जायेगा. अभी बांका से देवघर के बीच ट्रेन चलायी जा रही है. भागलपुर रेल के एक अधिकारी ने बताया इस रैक को लाने की तैयारी पूरी हो गयी है. इस ट्रेन का छह नंबर प्लेटफॉर्म से परिचालन किया जा सकता है.
मालदा डिवीजन द्वारा इस परिचालन को लेकर काफी प्रयास किये गये हैं. डिवीजन के डीआरएम मोहित सिन्हा भी इसके लिए प्रयासरत हैं.
10 बोगी वाला होगा डेमू : डेमू ट्रेन के एक रैक में दस बोगी होंगे. हर बोगी में बैठने के लिए सीट चेयरकार जैसा होगा. इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके दोनों तरफ पावर रहता है ताकि दोनों तरफ के इंजन को चलाया जा सके. ट्रेन का ठहराव भागलपुर से बांका, कटोरिया, चांदन, तालझारी, जसीडीह होते हुए देवघर स्टेशन तक होगा.
चार से पांच घंटे में पहुंचेंगे बाबाधाम
भागलपुर से देवघर तक रेल का सफर चार से पांच घंटे में तय होगा. अभी बस मार्ग से यह सफर छह से सात घंटे में तय होता है. सड़क खराब होने के कारण सड़क मार्ग से सफर करना भी काफी मुश्किल भरा है. इस ट्रेन की समय सारिणी क्या होगी यह रैक आने के बाद ही तय किया जायेगा. तीन रैक मंगाने का मतलब इसे दो शिफ्ट में चलाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement