18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी हाल में न हो दोबारा अतिक्रमण

भागलपुर :शहर के विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद कुछ जगहाें पर दोबारा अतिक्रमण लगाने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने शुक्रवार को दोपहर में शहरी क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने थाना क्षेत्र दोबारा अतिक्रमण नहीं […]

भागलपुर :शहर के विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद कुछ जगहाें पर दोबारा अतिक्रमण लगाने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने शुक्रवार को दोपहर में शहरी क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने थाना क्षेत्र दोबारा अतिक्रमण नहीं लगने दें. कचहरी चौक से घंटाघर चौक के बीच अतिक्रमण हटाने के बाद इस इलाके में फल और सब्जी की दुकानें दोबारा लगाने की सूचना मिल रही है. एसएसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि वे खुद अतिक्रमणमुक्त जगहों पर जायेंगे और दोबारा अतिक्रमण लगाने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर उसपर केस कर जेल भेजें.
दल बनायें, सघन वाहन चेकिंग करें
एसएसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि वे अपने नेतृत्व में एंटी इंक्रॉचमेंट दल बनायें जिसमें समाज के सम्मानित, सक्रिय, उर्जावान और शहर की चिंता करने वाले लोगों को शामिल करें. इस दल में शामिल लोग दोबारा इंक्रॉचमेंट करने वाले दुकानदारों और लोगों की सूचना पुलिस को देंगे जिसपर पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही एसएसपी ने आपराधिक घटनाओं की राेकथाम के लिए सघन वाहन चेकिंग करने का भी निर्देश दिया.
बाइक पर सवार होकर लड़कियों को छेड़ने वाले लफंगों पर कड़ी नजर रखने का उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने समाज के लोगों को शामिल कर एंटी क्राइम समिति भी बनाने का भी निर्देश दिया.
ट्रैफिक अवेयरनेस अभियान चलाया जायेगा: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में आम लोगों का बड़ा रोल है. इसके लिए जरूरी है कि सड़क पर वाहन चलाने वाले लोग ट्रैफिक नियमों से अवगत हों. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस शहर में ट्रैफिक अवेयरनेस अभियान चलाएगी. एसएसपी मनोज कुमार इस अभियान की तैयारी में जुट गये हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक अवेयरनेस अभियान की शुरुआत पुलिस करेगी और बाद में कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूल या कॉलेज चाहे तो इसे आगे बढ़ा सकता है. उन्होंने का कि ट्रैफिक अवेयरनेस अभियान में सामाजिक संगठनों या शिक्षण संस्थानों को पुलिस का हमेशा सहयोग मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें