कहलगांव:स्काॅर्पियो चालक मो बबलू की लाश दो दिन पहले पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा मुफस्सिल थाना अंतर्गत हरना नदी में बालू के अंदर गड़ी मिली थी. इस कांड में शामिल चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश लगातार जारी है.
लड़की देखने के नाम पर अपराधियों ने बुक की थी स्कॉर्पियो : एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने प्रेस वार्ता में बताया कि शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रामपुर निवासी अमरेश कुमार मंडल व नेमानी साह ने फर्जी सिम के जरिये फोन से मो बबलू से संपर्क कर गोड्डा में लडकी देखने की बात कह कर स्काॅर्पियो बुक की थी.
ये दोनों अपराधी पूर्व में भी वाहन लूटकांड में आरोपी रहे हैं. गाड़ी बुक करने के बाद अन्य अपराधी हरवंश सिंह (भोलसर), सोनू कुमार (महेशामुंडा), कारू राय (चंदेरी) व अशोक मंडल (रुमती-गोड्डा ) भी इस साजिश में शामिल हुए. हरवंश सिंह व सोनू कुमार चालक बबलू के पड़ोसी हैं. इसलिए इस कांड का ताना-बाना इन दोनों ने ही बुना. कारू राय, नेमानी साह, अमरेश कुमार मंडल, मो नासीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष तीन हरवंश सिंह, सोनू कुमार व अशोक मंडल की खोज जारी है.
अभियान में थे शामिल : इस अभियान में एसडीपीओ के अलावा रसलपुर, अंतीचक, शिवनारायणपुर, ईशीपुर बारहाट के थाना अध्यक्ष क्रमशः निलेश कुमार,राजीव कुमार,संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार के अलावा कहलगांव के एएसआइ हेमंत कुमार शामिल थे.
अपराधियों ने खोली जुबान, बताया कैसे दिया घटना को अंजाम
घटना के दिन यानी 22 जून को कहलगांव से स्काॅर्पियो पर दो अपराधी अमरेश कुमार मंडल व नेमानी साह सवार होकर लड़की देखने गोड्डा के लिए निकले. स्काॅर्पियो के आगे-आगे बाइक से हेवंश सिंह व सोनू चल रहे थे. गोड्डा पहुंच कर पूर्व से तय स्थल ग्राम रुमती स्थित अशोक मंडल के यहां ये लोग ठहरे. दोपहर के भोजन में मछली-भात परोसा गया. बबलू के भोजन में जहर मिला दिया गया था. भोजन करने के थोड़ी देर बाद बबलू बेहोश हो गया. उन लोगों ने बेहोशी की हालत में ही उसे पास ही हरना नदी में बालू कें अंदर गाड़ दिया. इसके बाद अपराधियों ने एक बिचौलिये के माध्यम से पश्चिम बंगाल के बड़हरवा में अंतरराष्ट्रीय चोर नासीर को स्कॉर्पियो बेच दी.