बड़ी कार्रवाई का दूसरा दिन. पुलिस लाइन से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान
Advertisement
सैंडिस के चारों तरफ चला पीला पंजा
बड़ी कार्रवाई का दूसरा दिन. पुलिस लाइन से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान भागलपुर : प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई बुधवार शाम सात बजे पुलिस लाइन के सामने से शुरू हुई. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन सैंडिस के चारों तरफ सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण पर पीला पंजा चला. सड़क किनारे लगे अवैध […]
भागलपुर : प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई बुधवार शाम सात बजे पुलिस लाइन के सामने से शुरू हुई. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन सैंडिस के चारों तरफ सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण पर पीला पंजा चला. सड़क किनारे लगे अवैध होर्डिंग व अवैध निर्माण ढहाये गये. अवैध निर्माण करने वाले लोगों पर धारा-133 के तहत नोटिस भी दिये गये. सदर अस्पताल परिसर के अंदर कई वर्षों से अतिक्रमण किये लोगों को प्रशासन द्वारा खाली करने की समय सीमा समाप्त हो गयी. दहशत से कुछ अतिक्रमणकारी अपने कब्जे छोड़ दिये, जबकि कुछ पहले की तरह काबिज हैं. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि परिसर के अंदर अतिक्रमणकारी
को खाली
कराया जायेगा और उनके खिलाफ मुकदमा भी होगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीओ कुमार अनुज, सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर, डीएसपी (विधि व्यवस्था) राजेश सिंह प्रभाकर की टीम ने एक मॉल के आगे अवैध निर्माण को तोड़ा. जेसीबी की मदद से निगम के नाला तक कार्रवाई की गयी. इस दौरान सहायक मैनेजर निर्भय कुमार दुबे के खिलाफ धारा-107 का नोटिस दिया. नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद की मौजूदगी में अवैध होर्डिंग हटाया गया.
घंटे भर निगम के जेसीबी का किया इंतजार
प्रशासन व पुलिस की टीम ने पुलिस लाइन में घंटे भर निगम की जेसीबी आने का इंतजार किया. आखिरकार टीम ने निजी जेसीबी मशीन के संचालक को कुछ देर तक अभियान चलाने के लिए राजी किया. लगभग आधा घंटा के बाद निगम की जेसीबी कार्रवाई स्थल पर आयी.
समाहरणालय परिसर में हंगामा करने वाले नामजद
आदमपुर थाना ने समाहरणालय परिसर में हंगामा करने वाले लोगों को नामजद किया है. इसमें बाबू लाल मंडल, विनोद राम, बंटी, भोला साव, पूर्णानंद मिश्र, किशोरी प्रसाद साव, दीपक साव, अनुप चौधरी सहित डेढ़ सौ अज्ञात हैं. इन्होंने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में अंदर जबरन घुस आये थे और होमगार्ड के जवानों से धक्का मुक्की की थी.
अवैध होर्डिंग पर चलेगा संपत्ति विरूपण एक्ट का केस
एसडीओ ने खुद जेसीबी मशीन पर बैठ क्लीवलैंड रोड का प्राचीन शीलापट्ट तोड़वाया.
निगम के पास नहीं है अतिक्रमणकारी की सूची : प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की चल रही कार्रवाई के बीच निगम की उदासीनता भी उजागर हो रही है. नगर निगम के पास सड़क किनारे अतिक्रमण को लेकर कोई योजना नहीं है. निगम के पास न तो अवैध होर्डिंग का कोई डाटा है और न ही उनके नाला से आगे तक अवैध निर्माण कर चुके दुकानदारों की सूची है.
सदर अस्पताल परिसर से दहशत में हटने लगे अतिक्रमणकारी
समाहरणालय परिसर में हंगामा करने वाले लाेग नामजद
सड़क किनारे अवैध होर्डिंग को लेकर संपत्ति विरूपण का केस चलेगा. जहां कार्रवाई हो गयी है, वहां पर दोबारा अतिक्रमण नहीं हो, इस पर भी नजर रखी जा रही है. नगर निगम भी अपनी जमीन पर अतिक्रमण नहीं होने देने पर सजग रहेगा. शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त रखने का प्रयास किया जायेगा.
कुमार अनुज, सदर एसडीओ, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement