पीरपैंती : स्थानीय सबस्टेशन के खराब हुए पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने के बाद भी शेरमारी फीडर के उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हो रही है. ट्रांसफॉर्मर खराब होने के पूर्व शेरमारी बाजार, बाराहाट, किसनीचक एवं लक्ष्मीपुर में बिजली की उपलब्धता पर 18-20 घंटे बिजली मिलती थी. लेकिन, नया ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद एक साथ इन चारों क्षेत्र में बिजली देने पर लाइन ट्रिप कर जा रही है.
इसलिए अब फ्रेंचाइजी कंपनी कर्मियों द्वारा क्षेत्रवार काट-काट कर बिजली आपूर्ति की जा रही है. लेकिन, इसका असर शेरमारी बाजार पर नहीं पड़ रहा है. चाहे लक्ष्मीपुर या बाराहाट या किसनीचक की ओर की लाइन कटे, लेकिन केंद्र में होने के कारण शेरमारी बाजार व आसपास में हमेशा बिजली रहती है. फ्रेंचाइजी कंपनी के वाणिज्य एजीएम समर सरकार ने बुधवार तक व्यवस्था ठीक कराने की बात एसडीओ व बीडीओ से कही थी, लेकिन व्यवस्था जस की तस है. इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश गहराता जा रहा है.