कार्रवाई. एसडीएम, सिटी डीएसपी ने दिखायी सख्ती, देर रात तक जारी रहा अभियान
Advertisement
खलीफाबाग से स्टेशन तक हटा अतिक्रमण
कार्रवाई. एसडीएम, सिटी डीएसपी ने दिखायी सख्ती, देर रात तक जारी रहा अभियान जिला व पुलिस-प्रशासन की ओर से मंगलवार को शहर की सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. इस काम में दिन भर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगी रही. भागलपुर : ये दुकान के बाहर सामान फैला कर क्यों रखा है. […]
जिला व पुलिस-प्रशासन की ओर से मंगलवार को शहर की सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. इस काम में दिन भर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगी रही.
भागलपुर : ये दुकान के बाहर सामान फैला कर क्यों रखा है. साइन बोर्ड दुकान से तीन फीट बाहर क्यों लगा रखा है. चलो अपना नाम बताओ, पिताजी का क्या नाम है. दुकान का सारा सामान शटर के अंदर कर लीजिये नहीं तो बड़ा नुकसान हो जायेगा. खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक बाजार के दुकानदाराें को रोड से अतिक्रमण हटाने का निर्देश और अल्टीमेटम दे रहे थे सदर एसडीएम कुमार अनुज और सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर.
दुकान के बाहर सामान फैलाकर रखने और दुकान का साइनबोर्ड दुकान के बाहर लगाने वाले दुकानदारों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे जल्दी से सबकुछ सही कर लें नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी. अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदारों का नाम भी नोट किया गया ताकि उन्हें नोटिस दिया जा सके.
कई थानों की पुलिस लगी थी
अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई थानों की पुलिस लगायी गयी. पूरी दिन चले इस अभियान में एसडीएम कुमार अनुज के साथ ही सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, जगदीशपुर सीओ निरंजन ठाकुर, सबौर सीओ मालती कुमारी, जगदीशपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, कई थानों की पुलिस की तैनाती की गयी थी इनमें कोतवाली, तिलकामांझी, बरारी, ललमटिया, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और प्रभारी के अलावा अन्य थानों के अधिकारी और पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. काफिले के साथ दंगा नियंत्रक वाहन, फायर ब्रिगेट की गाड़ी और कई थानों से आयी पुलिस की गाड़ी शामिल थी.
लोगों ने की सराहना, एसएसपी का साथ देने की बात की : सोमवार को व्यवसायियों के साथ बैठक करने के बाद अगले ही दिन शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई शुरू करने के एसएसपी के निर्णय को लोगों की सराहना मिल रही है. मंगलवार को दिन भर शहर के विभिन्न इलाकों में इस बात की चर्चा रही कि शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने का फैसला एकदम सही है. खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक की तरफ जाने वाली महिलाएं कार्रवाई के पहले ही दिन राहत की सांस ली और उस रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक के फैसले की सराहना की. शहर के लोग एसएसपी के इस फैसले का न सिर्फ तारीफ कर रहे हैं बल्कि उनका साथ देने की भी बात कह रहे.
सुस्त पड़ा प्रशासन तो पहली जैसी स्थिति हो जायेगी : शहर में पहले भी कई बार विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाया गया पर कुछ दिनों बाद पहले जैसी ही स्थिति बनती चली गयी. इससे पहले भी घंटाघर चौक, तिलकामांझी चौक, स्टेशन चौक और लोहिया पुल के नीचे से अतिक्रमण हटाया गया पर पुलिस और प्रशासन के सुस्त पड़ते ही इन जगहों पर फिर से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि पहले जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि वे खुद अतिक्रमण को लेकर शहर का भ्रमण करते रहेंगे. उनका कहना है कि अतिक्रमणकारियों को दोबारा नहीं आने दिया जायेगा.
खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक बाइक के प्रवेश पर मंगलवार को रोक लगा दी गयी
स्टेशन की तरफ से बाइक को आने की अनुमति थी, इसपर भी रोक लगायी जानी है
खलीफाबाग से स्टेशन चौक तक के दुकानदारों को अतिक्रमण को लेकर दिया गया अल्टीमेटम
सड़क पर लगेंगे डिवाइडर, दीवारों पर मंजूषा पेंटिंग
कचहरी चौक से घंटाघर तक सड़क से मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया
अतिक्रमण हटते ही सड़क की चौड़ाई बढ़ी, सात दिन में लगेगा डिवाइडर
सड़क किनारे विभिन्न कार्यालयों की दीवारों पर की जायेगी मंजूषा पेंटिंग
भागलपुर : शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटने से न सिर्फ जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि शहर खुबसूरत दिखे इसकी तैयारी की जा रही है. मंगलवार को कचहरी चौक से घंटाघर चौक तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया, इससे सड़कों की चौड़ाई बढ़ गयी. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क पर डिवाइडर लगाये जायेंगे. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि अगले एक सप्ताह में घंटाघर से कचहरी चौक के बीच सड़क पर डिवाइडर लगा दिया जायेगा, ताकि जाम न लगे. उन्होंने कहा कि कुछ डिवाइडर बने हैं और कुछ बनवाया जायेगा. शहर में जिन इलाकों से अतिक्रमण हटाया जायेगा वहां की सड़कों की वास्तविक चौड़ाई सामने आते ही वहां डिवाइडर लगा दिये जायेंगे.
दीवारों पर मंजूषा पेंटिंग से सुंदर दिखेगा शहर
शहर को अतिक्रमण मुक्त और जाम की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही मंजूषा पेंटिंग से शहर की दीवारों को सुंदर बनाने की तैयारी है. कचहरी चौक से घंटाघर चौक तक अतिक्रमण हटाने के बाद विभिन्न कार्यालयों की दीवारें सालों बाद लोगों को दिखी हैं. गंदी हो चुकी दीवारों को मंजूषा पेंटिंग से सुंदर बनाया जायेगा. इसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने हामी भर दी है. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि चौड़ी सड़कों के किनारे दीवारों पर मंजूषा पेंटिंग होने से निश्चित ही शहर की सुंदरता बढ़ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement