भागलपुर : जलमीनार के लिए कोई नयी योजना नहीं आयेगी. पुरानी स्वीकृत योजनाओं के तहत भी जिस स्थान पर काम शुरू नहीं हो सका है, वहां अब जलमीनार नहीं बनेगी. जिन जलमीनारों के लिए अबतक प्रक्रिया चल रही है, उन्हीं का निर्माण होगा. नयी जलमीनार नहीं बनायी जायेगी. इस संदर्भ में सरकार का निर्देश लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर (पश्चिमी) मिल गया है. जलमीनार के बदले अब सीधी जलापूर्ति होगी और इस योजना पर ही काम होगा.
Advertisement
जलमीनार से नहीं, अब होगी सीधी जलापूर्ति
भागलपुर : जलमीनार के लिए कोई नयी योजना नहीं आयेगी. पुरानी स्वीकृत योजनाओं के तहत भी जिस स्थान पर काम शुरू नहीं हो सका है, वहां अब जलमीनार नहीं बनेगी. जिन जलमीनारों के लिए अबतक प्रक्रिया चल रही है, उन्हीं का निर्माण होगा. नयी जलमीनार नहीं बनायी जायेगी. इस संदर्भ में सरकार का निर्देश लोकस्वास्थ्य […]
पीएचइडी पश्चिमी क्षेत्र में आधा दर्जन इलाके में जलमीनार से ग्रामीणों को पानी मिल रहा है, जिसमें जगदीशपुर, रामपुरडीह के चंडिका स्थान, शाहजंगी, भीरखुर्द शामिल है. उक्त स्थानों पर कुछ जलमीनार पहले बनी है, तो कुछ नवनर्मित है.
शाहकुंड प्रखंड के सजौर और हरपुर में जलमीनार बन कर तैयार है. इससे किसी कारणवश जलापूर्ति नहीं हो रही है. पीएचइडी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया है और कार्य एजेंसी को निर्देशित किया है कि 30 जून तक जलमीनार को चालू किया जाये, ताकि ग्रामीणों को पानी मिलने लगे.
आठ जगहों पर नहीं बनेगा जलमीनार
आठ जगहों शुरू नहीं हुआ काम अब नहीं बनेगा जलमीनार
पीएचइडी पश्चिमी के अंतर्गत आठ ऐसे स्थान है, जहां स्वीकृति के बाद भी अबतक काम शुरू नहीं हो सका है. कुछ कार्य एजेंसी की लापरवाही, तो विभागीय मॉनीटरिंग का अभाव के कारण बैजानी, दराधी, कजरैली, सिमरिया, करैला, मंझली-हथियौक, सोनूडीह व पुरैनी में अब जलमीनार नहीं बनेगी. उक्त जगहों पर औसतन 28 लाख की लागत के हिसाब से 2.24 करोड़ से जलमीनार के निर्माण की योजना स्वीकृत है, जिसमें 20, 50 एवं एक लाख गैलन झमता का जलमीनार निर्माण शामिल है.
पांच जगहों पर काम शूरू नहीं करनेवाली एजेंसी होगी ब्लैकलिस्टेड
पीएचइडी पश्चिमी के अंतर्गत पांच ऐसे स्थान है, जहां ग्रामीण जलापूर्ति योजना को मंजूरी मिलने के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है. इसमें सिमरिया, करैला, मंझली-हथियौक, सोनूडीह एवं पुरैनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना शामिल है. अधिकारी की मानें तो एकरारनामा रद्द करने के लिए अनुशांसित किया गया है.
लो वोल्टेज के कारण दरियापुर का जलमीनार बंद : शाहकुंड प्रखंड के दरियापुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत निर्मित जलमीनार लो वोल्टेज की वजह से बंद है. वहीं हबीबपुर में निर्मित जलमीनार भी मोटर में खराबी आने से बंद है. इस वजह से दरियापुर और हबीबपुर सहित आसपास के गांवों में जलापूर्ति संभव नहीं हो रही है. पीएचइडी अधिकारी की मानें तो लो वोल्टेज की शिकायत सरकारी बिजली कंपनी से की गयी है. उनकी ओर से समस्या का समाधान करने का भरोसा मिला है.
पुरानी स्वीकृत योजनाओं के तहत भी जिस स्थान पर काम शुरू नहीं हो सका है, वहां अब जलमीनार नहीं बनेगी. जिन जलमीनारों के लिए अबतक निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, उन्हीं का केवल निर्माण होगा. नयी जलमीनार नहीं बनायी जायेगी.
रंजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर (पश्चिमी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement