भीषण गरमी में सड़ांध के कारण फैल सकती है महामारी
Advertisement
सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहर में फैली गंदगी
भीषण गरमी में सड़ांध के कारण फैल सकती है महामारी कहलगांव : छले छह दिनों से जारी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर में हर तरफ गंदगी पसर गयी है. जगह-जगह कूड़े का अंबार लग गया है. बारिश के कारण कूड़े बजबजा रहे हैं. नाले जाम हैं. कूड़े से निकलने वाली […]
कहलगांव : छले छह दिनों से जारी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर में हर तरफ गंदगी पसर गयी है. जगह-जगह कूड़े का अंबार लग गया है. बारिश के कारण कूड़े बजबजा रहे हैं. नाले जाम हैं. कूड़े से निकलने वाली दुर्गंध के कारण इस भीषण गरमी मे महामारी फैलने की आशंका है. सड़क पर लोग नाक पर रूमाल ढंक कर चल रहे हैं. नपं में कार्यरत लगभग 40 सफाइ कर्मियों को सफाई संवेदक द्वारा पिछले चार माह से वेतन नहीं दिया गया है.
साथ ही कार्य के दौरान घायल सफाई कर्मियों का इलाज संवेदक द्वारा नहीं कराये जाने के सफाई कर्मी आक्रोशित होकर हड़ताल पर चले गये हैं. इधर संवेदक का कहना है कि नपं से कभी भी समय पर वेतन मद का चेक मिलता ही नहीं है. जिस कारण ही सफाई कर्मियों को समय पर वेतन नहीं भुगतान कर पाते हैं.
कहते हैं सफाई संयोजक : वार्ड पार्षद सह सफाई संयोजक राजकुमार सरसहाय ने कहा कि संवेदक का बकाया भुगतान नपं के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा गत शनिवार को ही कर दिया गया है. सोमवार को सफाई कर्मियों को बकाया वेतन मिल जायेगा. शहर में युद्ध स्तर पर सफाई कार्य कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement