जैन समाज के लोगों ने की प्रार्थना सभा
Advertisement
गंदगी से सिद्धक्षेत्र को बचाने के िलए प्रार्थना
जैन समाज के लोगों ने की प्रार्थना सभा भागलपुर : भगवान वासुपूज्य की पंचकल्याणक विश्व विख्यात स्थली पर महीनों से जो जलजमाव है, इसे लेकर प्रशासन, राज्य सरकार से लगातार गुहार लगाया जा रहा है. इसे लेकर अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. मानसून आ चुका है. ऐसे में जैन समाज काफी […]
भागलपुर : भगवान वासुपूज्य की पंचकल्याणक विश्व विख्यात स्थली पर महीनों से जो जलजमाव है, इसे लेकर प्रशासन, राज्य सरकार से लगातार गुहार लगाया जा रहा है. इसे लेकर अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. मानसून आ चुका है. ऐसे में जैन समाज काफी चिंतित है. शनिवार को सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन के निवास पर जैन समाज के लोगों ने प्रार्थना सभा की. इसमें जैन श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे और गति, प्रगति और सन्मति के लिए प्रार्थना की. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने कहा कि सिद्धक्षेत्र की इस स्थिति से पूरे देश ही नहीं, विदेश में भी राज्य की छवि खराब हो रही है.
यहां श्रद्धालुओं का निरंतर आवागमन रहता था. दूसरे राज्यों से लगातार पूछताछ हो रही है कि वहां की स्थिति सुधरी या नहीं. ऐसी परिस्थिति में जब यहां के हालात को जानते हैं, तो वे अपना आने का कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं. प्रार्थना सभा में विजय रारा, अशोक पहाड़िया, डॉ निर्मल जैन, धर्मचंद जैन, राजीव पाटनी, महावीर विनायका, अशोक पाटनी, राजीव अजमेरा, संजय गंगवाल, उत्तम पाटनी, प्रकाश बड़जात्या, सुमंत पाटनी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement