दोपहर बाद तक उमस-गरमी ने किया लोगों को परेशान
Advertisement
उमड़ते-घुमड़ते रहे काले बादल, बरसे नहीं
दोपहर बाद तक उमस-गरमी ने किया लोगों को परेशान भागलपुर : माॅनसून आने के बाद भी बादलों के रुठने-बरसने का दौर जारी है. गुरुवार को काले-काले बादल छाये लेकिन खूब नहीं बरसे. गुरुवार को दोपहर बाद तक धूप चमकी तो गरमी बढ़ी जिससे लोग उमस व पसीने से परेशान रहे. गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.5 […]
भागलपुर : माॅनसून आने के बाद भी बादलों के रुठने-बरसने का दौर जारी है. गुरुवार को काले-काले बादल छाये लेकिन खूब नहीं बरसे. गुरुवार को दोपहर बाद तक धूप चमकी तो गरमी बढ़ी जिससे लोग उमस व पसीने से परेशान रहे. गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि बुधवार के मुकाबले ढाई डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. इसी तरह न्यूनतम तापमान बुधवार के मुकाबले साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस उछल कर गुरुवार को 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
गुरुवार को हवा की स्पीड कम रही जिससे लोगों को गरमी ज्यादा महसूस हुआ. गुरुवार को हवा की स्पीड 3.1 किमी प्रतिघंटे दक्षिण-पश्चिम रही.
मौसम विज्ञान केंद्र, सबौर के अनुसार साल 2016 में अब तक 275 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि दोपहर बाद एक एमएम बारिश हुई थी.
शुक्रवार-शनिवार को पड़ेंगी गरज के साथ बौछारें : मौसम विज्ञानी डॉ सुनील कुमार के मुताबिक, शुक्रवार-शनिवार को गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement