गोपालपुर : नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न तटबंधों की सुरक्षा व निगरानी के लिए कनीय अभियंताओं के साथ 46 होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध के स्पर- 01 से स्पर – 04 की डाउनस्ट्रीम तक कनीय अभियंता अनिल कुमार, स्पर चार, पांच व गंगा प्रसाद जमीनदारी बांध तक कनीय अभियंता मुरारी प्रसाद सिंह, स्पर पांच की डाउन स्ट्रीम से स्पर छह एन तक कनीय अभियंता राजेंद्र कुमार सिंह तथा स्पर छह एन की डाउन स्ट्रीम से स्पर नौ तक कनीय अभियंता अब्दुल रसीद अंसारी तैनात रहेंगे.
कनीय अभियंता अनिल कुमार के साथ गृहरक्षकों को स्पर संख्या एक स्थित कैंप कार्यालय, कनीय अभियंता मुरारी प्रसाद सिंह को स्पर पांच स्थित कैंप कार्यालय, कनीय अभियंता राजेंद्र कुमार सिंह को स्पर छह एन स्थित कैंप कार्यालय तथा कनीय अभियंता अब्दुल रसीद अंसारी को स्पर संख्या सात स्थित कैंप कार्यालय में बनाये गये मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है.