भागलपुर: अभी तक कृषि विभाग की ओर सूबे के सभी जिलों के प्रखंडों में किसान चौपाल लगा कर किसानों को सिर्फ कृषि के बारे में जानकारी दी जाती थी, उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाता था.
चौपाल में सिंचाई व बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं रहते थे, लेकिन अब किसानों के लिए बिहार किसान आयोग ने ऐसे किसान चौपाल को तैयार किया है, जिसमें कृषि, सिंचाई व बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और किसान अपनी समस्या को बतायेंगे.
किसान चौपाल में किसान आयोग के अध्यक्ष व सदस्य भी उपस्थित रहेंगे. जो समस्या के निष्पादन के लिए अधिकारी को दिशा-निर्देश देंगे. सोमवार को उक्त बातें परिसदन में प्रभात खबर से बातचीत में राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीपी सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि बस सरकार से स्वीकृति मिलने का इंतजार है. स्वीकृति मिलते ही यह चौपाल सूबे के सभी जिलों के प्रखंडों में काम करना शुरू देगा.
श्री सिन्हा ने बताया कि चौपाल से जो किसान आजतक अपनी समस्या को नहीं बता पाते थे, वो अपनी समस्या को बतायेंगे. किसान यह बतायेंगे कि खेत में फसल तो लगी है, लेकिन बिजली व पानी के बिना खेत सूख रहे हैं. चौपाल में किसानों के समस्या का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. समय पर संबंधित अधिकारी कार्य नहीं करते है, तो उन पर विभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिखा जायेगा.