21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिखर गया रेडियो श्रोता संघ, गुम हो गयी फरमाइश

भागलपुर : भी रेडियो पर उद्घोषक की यह आवाज-यह विविध भारती है. फरमाइशी गीतों के प्रोग्राम में आपका स्वागत है, सुनने के लिए भागलपुर में एक खास बैठकी में कई लोग जमे रहते थे. भागलपुर के रेडियो श्रोता संघ ने भागलपुर के लिए क्या पैगाम दिया है, कौन सी समस्या उठायी है, इसका भी प्रसारण […]

भागलपुर : भी रेडियो पर उद्घोषक की यह आवाज-यह विविध भारती है. फरमाइशी गीतों के प्रोग्राम में आपका स्वागत है, सुनने के लिए भागलपुर में एक खास बैठकी में कई लोग जमे रहते थे. भागलपुर के रेडियो श्रोता संघ ने भागलपुर के लिए क्या पैगाम दिया है, कौन सी समस्या उठायी है, इसका भी प्रसारण होता था. लेकिन आज न रेडियो श्रोता संघ रहा और न उस तरह से मुद्दों को उठानेवाली फरमाइश सुनने को मिलती है. रेडियो श्रोता संघ का गठन करनेवाले पूरन लाल सिंधी को भी लोगों ने करीब-करीब भुला ही दिया है.

पूरन लाल सिंधी विविध भारती को पत्र लिख करगाना सुनने की फरमाइश करते थे, भागलपुर की खासियत भी बताते थे. भागलपुर की समस्या पर भी पत्राचार करते थे. 70 के दशक में विविध भारती सुननेवाले श्रोताओं को जब सिंधी साहब की लिखी बातें रेडियो उद्घोषक कहते, तो भागलपुर के श्रोता के चेहरे पर संतोष का भाव देखते ही बनता था. तब रेडियो ही लोगों के मनोरंजन का माध्यम था.
सुजागंज में थी बेकरी की दुकान
भागलपुर शहर के सुजागंज मार्केट में सिंधी व्यवसायी पूरन लाल सिंधी की बेकरी की दुकान थी. वह दुकान तो आज भी है, लेकिन आज की पीढ़ी को उनके बारे में बहुत नहीं मालूम.
1966 में बनाया था भागलपुर रेडियो श्रोता संघ : पूरन लाल सिंधी ने भागलपुर में रेडियो श्रोता संघ का गठन वर्ष 1966 में किया. आकाशवाणी की विविध भारती सेवा और रेडियो सिलाेन की बिनाका गीता माला जैसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक पत्र लिख यहां के लोग लिखते थे. लेकिन 1993 में पूरन लाल सिंधी के निधन के बाद से यह सिलसिला टूट गया. भागलपुर रेडियो श्रोता संघ ने भी अपना अस्तित्व खो दिया.
पत्नी व बेटे इस मुहिम को आगे बढ़ाने की कर रहे कोशिश : पूरन लाल सिंधी का परिवार आदमपुर के सीसी मुखर्जी रोड स्थित आकर्षण अपार्टमेंट में रहता है़ उनकी पत्नी रेखा सिंधी उनके बारे में बात करते हुए पुरानी यादों में खो जाती हैं. वह बताती हैं कि उनके पति ने रेडियो के माध्यम से भागलपुर की आवाज को देश भर में पहुंचाया था. आज जिस तरह से एफएम रेडियो का दाैर शुरू हुआ है, लोग चाहते हैं कि भागलपुर रेडियो श्रोता संघ को एक बार फिर पुर्नजीवित हो. फिर भागलपुर की आवाज देश भर में गूंजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें