जेल स्टाफ पेड़ पर चढ़ा, लेकिन नाकाम रहा. अग्निशमन की गाड़ी बुलायी गयी पर उसे भी सफलता नहीं मिली. पेड़ की सबसे ऊंसी डाली पर बैठा सिंटू कुछ बोल भी नहीं रहा. पेड़ के नीचे कंबल आदि बांध कर रखा गया है, ताकि अगर वह गिरे भी चोट नहीं आये. देर रात तक जेल प्रशासन बंदी को नीचे उतारने की कोशिश में लगा था. जेल अधीक्षक नीरज तिवारी ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी है. देर रात बंदी पेड़ से उतरा, तब िजला प्रशासन की जान में जान आयी.
Advertisement
बंदी चढ़ा पेड़ पर, देर रात उतारा गया
भागलपुर : सुपरहिट फिल्म शोले में बीरू बने धर्मेंद्र पानी टंकी पर चढ़ चिल्लाता है-कूद जाउंगा, मर जाउंगा. कुछ ऐसा ही दिखा कैंप जेल में. यहां एक कैदी पेड़ की सबसे ऊंची डाली पर चढ़ गया. यह अलग बात है कि शोले फिल्म में धर्मेंद्र ने भले ही बसंती का प्यार पाने के लिए ऐसा […]
भागलपुर : सुपरहिट फिल्म शोले में बीरू बने धर्मेंद्र पानी टंकी पर चढ़ चिल्लाता है-कूद जाउंगा, मर जाउंगा. कुछ ऐसा ही दिखा कैंप जेल में. यहां एक कैदी पेड़ की सबसे ऊंची डाली पर चढ़ गया. यह अलग बात है कि शोले फिल्म में धर्मेंद्र ने भले ही बसंती का प्यार पाने के लिए ऐसा किया, लेिकन यहां ऐसा कुछ भी स्पष्ट नहीं है. वह कैदी कुछ बोल भी नहीं रहा है. उसके नहीं बोलने या कुछ डिमांड नहीं करने के कारण जेल प्रशासन की परेशानी और बढ़ गयी है.
कैंप जेल में हत्या की कोशिश जैसे मामलों में बंद शाहकुंड का सिंटू मंडल रविवार की शाम लगभग चार बजे अचानक जेल परिसर में पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद जेल परिसर में हड़कंप मच गया. कई तरह की चर्चाएं होने लगी. उसके पेड़ पर चढ़ने की खबर मिलते ही जेल प्रशासन उसे नीचे उतारने की कोशिश में लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement