कॉलेज शिक्षक संघ ने विवि प्रशासन से उक्त तीनों कमेटी बनाने की मांग की है. टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ डीएन राय ने कहा कि शिक्षक संघ द्वारा कुलपति से लगातार मांग की जाती रही है कि ट्रांसफर, सलेक्शन व स्क्रीनिंग कमेटी बनायी जाये. कमेटी नहीं रहने के कारण शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है. दूर-दराज के कॉलेजों में शिक्षकों का चार, पांच साल बीत गया है, उनका ट्रांसफर दूसरे कॉलेजों में नहीं हो पा रहा है.
बहुत सारे शिक्षक मुख्यालय के कॉलेज में आना चाहते है. वह शिक्षक नहीं आ पा रहे हैं. यह प्रक्रिया विवि के अंतर्गत ट्रांसफर कमेटी के द्वारा ही किया जाता है. सलेक्शन व स्क्रीनिंग कमेटी गठित नहीं होने से शिक्षकों को प्रोन्नति आदि का मामला आगे नहीं बढ़ रहा है. उन्होंने कुलपति से मांग की है कि इस मामले में राजभवन पहल कर उक्त तीनों कमेटी का गठन कराये. इससे शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो सके.