23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां एसडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया

भागलपुर: भागलुपर में कई प्रखंडों में पिछले दिनों बाढ़ की पानी से तबाही मची थी. इस जिले को राहत और बचाव के लिए 1.57 करोड़ रुपये दिया गया है. आपदा की स्थिति में 9473191382 पर संपर्क किया जायेगा. पूर्णिया: पूर्णिया के अधिकांश प्रखंड बाढ़ के दृष्टिकोण से संवेदनशील है. इस जिले को राहत और बचाव […]

भागलपुर: भागलुपर में कई प्रखंडों में पिछले दिनों बाढ़ की पानी से तबाही मची थी. इस जिले को राहत और बचाव के लिए 1.57 करोड़ रुपये दिया गया है. आपदा की स्थिति में 9473191382 पर संपर्क किया जायेगा.
पूर्णिया: पूर्णिया के अधिकांश प्रखंड बाढ़ के दृष्टिकोण से संवेदनशील है. इस जिले को राहत और बचाव के लिए 1.15 करोड़ रुपये का आवंटन किाय गया है. आपदा की स्थिति में यहां 7765860845 पर संपर्क किया जा सकता है.
मधुबनी: मधुबनी का सभी प्रखंड बाढ़ के दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है. इस जिला को राहत और बचाव के लिए1.87 करोड़ रुपये दिया गया है. आपदा की स्थिति में यहां 8271364885 पर संपर्क किया जायेगा.
मधेपुरा: कोसी त्रासदी में सबसे अधिक क्षति झेलने वाले मधेपुरा को राहत ओर बचाव के लिए एक टीम तैनात हो चुकी है. इस जिले को राहत और बचाव के लिए 1.67 करोड़ रुपये दिया गया है. आपदा में 9473191354 पर संपर्क किा जायेगा.
खगड़िया: खगड़िया में बाढ़ की परेशानी सबसे अंत में आता है, लेकिन लंबी अवधि तक परेशानी बनी रहती है. यहां भी एसडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है. इस जिले को राहत मद में 1.67 करोड़ रुपये दिया गया है. आपदा में 9431844933 पर संपर्क किया जा सकता है.
सीतामढ़ी: बाढ़ के लिए इस जिला को सबसे अधिक परेशान जिलों में शामिल किया गया है. यहां भी बचाव के लिए एक एसडीआरएफ कीी कंपनी को तैनात किया गया है. इस जिले को राहत मद में 2.27 करोड़ रुपये दिया गया है. आपदा में यहां 9473191289 पर संपर्क किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें