18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोस्टेट व हरनिया का भी होगा ऑपरेशन

* एक लाख तक के खर्च वाली बीमारी का भी स्वास्थ्य महाकुंभ में होगा मुफ्त इलाजभागलपुर : 27 व 28 को सैंडिस कंपाउंड में होनेवाले दो दिवसीय स्वास्थ्य महाकुंभ में एक लाख रुपये तक होनेवाले खर्च की बीमारी का भी ऑपरेशन किया जायेगा. इसके लिए जेएलएनएमसीएच स्थित सजर्री विभाग के ऑपरेशन थियेटर को उपकरणों से […]

* एक लाख तक के खर्च वाली बीमारी का भी स्वास्थ्य महाकुंभ में होगा मुफ्त इलाज
भागलपुर : 27 व 28 को सैंडिस कंपाउंड में होनेवाले दो दिवसीय स्वास्थ्य महाकुंभ में एक लाख रुपये तक होनेवाले खर्च की बीमारी का भी ऑपरेशन किया जायेगा. इसके लिए जेएलएनएमसीएच स्थित सजर्री विभाग के ऑपरेशन थियेटर को उपकरणों से सुसज्जित कर दिया गया है.

उक्त बातें शुक्रवार को सजर्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यू नाथ ने कही. उन्होंने बताया कि पेट के हरनिया एवं प्रोस्टेट का ऑपरेशन दूरबीन के माध्यम से किया जायेगा. इसका ऑपरेशन भागलपुर में नहीं किया जाता है. अगर कोई प्राइवेट डॉक्टर ऑपरेशन करता भी है तो पटना के चिकित्सक को बुलाया जाता है.

दूरबीन की सुविधा विभाग में है, पर यहां के चिकित्सक को इसकी जानकारी नहीं है. इसलिए यहां मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा एवं चिकित्सक को इस विधि की जानकारी भी दी जायेगी. प्रोस्टेट अधिकतर अधिक उम्र के लोगों में होता है. इस बीमारी का ऑपरेशन कराने में कम से कम एक लाख रुपये का खर्च आता है. उन्होंने बताया कि छह मरीजों की जांच की गयी है जिसमें से तीन मरीज का ऑपरेशन एक दिन में किया जायेगा.

मरीजों का चयन दिल्ली से आये विशेषज्ञ द्वारा किया जायेगा. आने वाले चिकित्सकों में दिल्ली के पारस हॉस्पिटल के डॉ विप्रा श्री, लीवर ट्रांसप्लांट सजर्न डॉ संजय नेगी, धर्मशिला हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ चंदन चौधरी शामिल हैं. इसके अलावा डॉ लक्ष्मीकांत, डॉ रजनीश कुमार, डॉ एएन झा, डॉ उर्वशी झा, डॉ संजीव सहित अन्य शमिल रहेंगे.

बिहार मेडिकल फोरम के महासचिव राजेश पार्थ सारथी ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आग्रह किया था कि महाकुंभ में रहना है और मरीजों की सेवा करनी है. उनके आग्रह पर हमलोग आये हैं. ऑपरेशन की सारी व्यवस्था अस्पताल की होगी. इस मौके पर फोरम के नेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ वी श्रद्धा सहित अन्य मौजूद थे.

* सजर्री विभाग में छह मरीजों का हुआ है चयन
* दिल्ली से आये विशेषज्ञ करेंगे ऑपरेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें