भागलपुर : सांस्कृतिक रूप से समृद्ध रहे भागलपुर को सींचने का काम आधुनिक भारत के जनक कहे जाने वाले राजाराम मोहन ने भी किया था. भागलपुर में नौकरी के दौरान वह विविध समाज के लोगों के बीच मेलजोल बढ़ाने के लिए भागलपुर इंस्टीट्यूट क्लब की स्थापना में सहयोग किया. बावजूद इसके कहीं भी उनके नाम पर भवन नहीं है. न ही कहीं सड़क के नाम रखे गये और न ही उनकी स्मृति को संजोने के लिए कोई विशेष कार्यक्रम होता है.
Advertisement
राजाराम मोहन राय की याद में यहां कुछ नहीं
भागलपुर : सांस्कृतिक रूप से समृद्ध रहे भागलपुर को सींचने का काम आधुनिक भारत के जनक कहे जाने वाले राजाराम मोहन ने भी किया था. भागलपुर में नौकरी के दौरान वह विविध समाज के लोगों के बीच मेलजोल बढ़ाने के लिए भागलपुर इंस्टीट्यूट क्लब की स्थापना में सहयोग किया. बावजूद इसके कहीं भी उनके नाम […]
भागलपुर में भी बौद्धिक जागरण व सामाजिक चेतना के लिए वह लगातार काम करते रहे. इसके विपरीत उनके प्रति भागलपुर का कोई खास योगदान नहीं दिखता है. केवल राजा राम मोहन राय की प्रतिमा भागलपुर समाहरणालय परिसर में स्थापित की गयी. 26 जनवरी 1984 में तत्कालीन डीएम शशिकांत शर्मा ने मूर्ति की प्रतिष्ठा की. डीएम कार्यालय परिसर में सुरक्षित होने से व्यवस्थित दिख रहा है. हालांकि इनकी जानकारी शहर या शहर में बाहर से आने वाले विरले लोगों को ही होगी.
गोरे कलक्टर से लिया था अपमान का बदला, भागलपुरवासियों को जगाया
राजा राम मोहन राय ने भागलपुर के कलक्टर फ्रेडरिक हेमिल्टन द्वारा की गयी बदसलूकी का बदला लिया था. इस घटना से भागलपुर के लोगों का मनोबल बढ़ा. 30 सितंबर 1811 को भागलपुर में हाउस टैक्स (होल्डिंग टैक्स) वसूलने की शुरुआत की गयी. जनता का मनोबल बढ़ा था. एक शाम जब फ्रेडरिक हेमिल्टन अपनी घोड़ा गाड़ी से जा रहे थे, तो सड़क के दोनों किनारे हजारों लोग खड़े होकर टैक्स देने में असमर्थता जतायी.
ब्रिटिश सरकार के अड़ियल रवैये को देखते हुए भागलपुर की जनता ने 21 अक्तूबर 1811 को ईंट-पत्थर चला कर विरोध जताया. पथराव में कलक्टर के सिर में चोट लगी थी. हालांकि बाद में फौज का सहारा लेकर टैक्स वसूला जा सका. 1803 ई को वह इस्ट इंडिया कंपनी की सेवा में आये. ब्रह्म समाज के संस्थापक श्री राय ने 1809 ई में लगभग चार महीने तक भागलपुर कलेक्टेरिएट में कार्य किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement