21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मृति का भागलपुर आगमन विपक्षी व विरोधी रहे निशाने पर

विकास पर्व समारोह. केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान भाजपा की ओर से आयोजित विकास पर्व समारोह में मंगलवार को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के जम कर बखान हुए, तो विरोधी पार्टियों पर खूब टीका-टिप्पणी भी हुई. स्मृति इरानी झांसी की रानी के नारे लगे, तो प्रदेश की सरकार को बड़े व छोटे साहब की […]

विकास पर्व समारोह. केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान

भाजपा की ओर से आयोजित विकास पर्व समारोह में मंगलवार को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के जम कर बखान हुए, तो विरोधी पार्टियों पर खूब टीका-टिप्पणी भी हुई. स्मृति इरानी झांसी की रानी के नारे लगे, तो प्रदेश की सरकार को बड़े व छोटे साहब की सरकार करार दिया गया. भागलपुर के स्थानीय सांसद व विधायक की भी भाजपा नेताओं ने खूब खिल्ली उड़ाई.
भागलपुर : भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विरोधी किसी गलतफहमी में न रहे. हमारे धैर्य को कमजोरी न समझे. उठेंगे, तो तूफान की तरह उठेंगे. स्मृति ईरानी को अमेठी सबसे ज्यादा प्यार देता है.
प्रदेश की सरकार को केंद्र का विकास नहीं दिखता : मंगल : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि दीघा-पटना में सड़क, राजेंद्रनगर में पुल केंद्र सरकार ने दिया. केंद्र के 23 हजार करोड़ से एनएच पर काम शुरू हो चुके हैं या टेंडर हो रहे हैं. 40 हजार करोड़ रुपये से मधेपुरा व मढ़ौरा में रेल इंजन प्लांट बनने जा रहा है.
यह सब प्रदेश की सरकार को नहीं दिख रहा है. दूसरी ओर बीपीएससी की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग छात्र करने जाते हैं, तो उन्हें लाठी से पिटवाया जाता है. इंटर मेधा घोटाला में बीएसइबी के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद को 10 दिनों तक कुरसी से हटाने की हिम्मत प्रदेश की सरकार को नहीं हुई. दो माह में राज्य में 2000 हत्याएं हो चुकी हैं.
14 सत्ताधारी एमएलए व एमएलसी पर छह माह में आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. जदयू के विधायक गोपाल मंडल डीएसपी काे गंगा में बहाने की धमकी देते हैं.
…तो कांग्रेस को मेटरनिटी पेन होने लगा : चौबे : बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कांग्रेस के लोगों की औकात क्या है. जानते हैं उसकी जमींदारी. कांग्रेस के कुछ गुंडे जिस तरह गाड़ी के आगे काला झंडा दिखा रहे थे, गनीमत थी कि गाड़ी से नीचे उतर गया. नहीं तो उसकी खैर नहीं थी. आज देश भर में पुराने घपले-घोटाले उजागर हो रहे हैं, तो कांग्रेस को मेटरनिटी पेन हो रहा है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है हिंदुस्तान की ख्याति : पुतुल : बांका की पूर्व सांसद पुतुल देवी ने कहा कि आज के कार्यक्रम के कार्ड में उनका नाम नहीं था. कार्यक्रम में आने की सूचना भी नहीं मिली थी. फिर भी सोची कि अपनी पार्टी का कार्यक्रम है और उसमें मुख्य अतिथि छोटी बहन स्मृति ईरानी है, तो आ गयी. बड़ी-बड़ी बात करनेवाली सरकार ने भारत को आर्थिक मंदी में धकेल दिया था. आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की ख्याति बढ़ी है.
इन्होंने भी किया संबोधित : पूर्व सांसद अनिल यादव ने सांसद व जदयू विधायक पर तीखी टिप्पणी की. ललन पासवान ने पीरपैंती में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की. पूर्व विधायक इं शैलेंद्र ने सांसद को मौनी बाबा बताया. पूर्व विधायक अमन पासवान ने कहा कि आजादी से पहले कॉलेजों की जैसी हालत थी, आज भी वैसी ही है. अर्जित शाश्वत ने केंद्र सरकार द्वारा भागलपुर को दिये केंद्रीय विश्वविद्यालय पर खुशी व्यक्त की. जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने गांधी विचार की पढ़ाई इंटर से ही शुरू करने की मांग की. एमएलसी डॉ एनके यादव ने बिहार में शिक्षा क्षेत्र की बदहाली पर रोशनी डाली. राम नारायण मंडल ने केंद्रीय विवि निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की अपेक्षा जतायी.
मंत्री से एश्वर्या ने मांगी मदद
रानी तालाब स्थित रमण विहार कॉलोनी की ऐश्वर्या अमृत विजय राज का पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज यूनिवर्सिटी देहरादून में बीटेक कोर्स में नामांकन के लिए चयन हुआ है. उस यूनिवर्सिटी में नामांकन कराने और प्रतिवर्ष फीस भरने के लिए साढ़े पांच लाख रुपये की जरूरत होगी. आर्थिक मदद के लिए मंगलवार को टाउन हॉल में ऐश्वर्या ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को आवेदन सौंप कर मदद मांगी. मंत्री ने भरोसा दिलाया कि विवि से बात की जायेगी और अगले दिन उनसे मंत्रालय के पदाधिकारी संपर्क करेंगे.
एनएसयूआइ व यूथ कांग्रेस ने मानव संसाधन मंत्री को दिखाया काला झंडा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें