भागलपुर: सामाजिक-आर्थिक जाति आधारित जनगणना 2011 के अंतर्गत त्रुटि सुधार व संशोधन को लेकर शुक्रवार को भागलपुर नगर निगम सहित जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में अफरातफरी की स्थिति रही.
नगर निगम कार्यालय में आपत्ति फॉर्म रद्दी की टोकरी में फेंकने के कारण फॉर्म जमा करने पहुंचे लोगों ने हंगामा किया. सन्हौला में दूसरे दिन भी आपत्ति दर्ज कराने आये लोगों ने फॉर्म जमा नहीं हो पाने के विरोध में पथराव किया. अन्य प्रखंडों के मुख्यालय में भी फॉर्म जमा करने को लेकर मारामारी की स्थिति रही.
नगर निगम सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में आपत्ति फॉर्म जमा करने पहुंचे लोगों का कहना था कि जनगणना सूची में भारी गड़बड़ी है. 18 जनवरी को आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि है. कार्यालयों में आपत्ति लेने के लिए जो काउंटर बने हैं वे अपर्याप्त हैं. ऐसे में वे कैसे अपनी आपत्ति दर्ज करायें. आपत्ति फॉर्म जमा करने को लेकर पिछले कई दिनों से प्रखंड मुख्यालय में मारामारी की स्थिति है. इसके बावजूद आपत्ति लेने के लिए आखिरी तिथि नहीं बढ़ायी गयी है.
दावा-आपत्ति के लिए काउंटर बढ़ाने का निर्देश
सामाजिक, आर्थिक व जातिगत जनगणना के प्रारूप प्रकाशन के बाद लोगों द्वारा दावा-आपत्ति दायर करने की शनिवार को अंतिम तिथि है. जनगणना में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर रोजाना हजारों की संख्या में लोग दावा-आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. प्रखंडों में बने काउंटरों पर इसे लेकर अफरातफरी का माहौल व्याप्त है और कई बार मारपीट की भी नौबत उत्पन्न हो रही है. ऐसी स्थिति को देखते हुए डीएम प्रेम सिंह मीणा ने शनिवार को सभी प्रखंडों में दावा-आपत्ति के आवेदन लेने के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस दौरान विधि व्यवस्था की स्थिति खराब न हो इसके लिए भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.