स्मार्ट शहर में स्मार्ट होगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था
Advertisement
खुले तार से मुक्त होगा शहर, लगेगा केबल वायर
स्मार्ट शहर में स्मार्ट होगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था खरमनचक रोड से बिजली तार को केबल से बदलने की होगी शुरुआत भागलपुर : अंदरूनी शहर अब खुले तारों से मुक्त होगा. जर्जर तारों को केबल से बदला जायेगा. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने न केवल इसकी प्लानिंग की है, बल्कि तैयारी भी शुरू कर दी है. कंपनी […]
खरमनचक रोड से बिजली तार को केबल से बदलने की होगी शुरुआत
भागलपुर : अंदरूनी शहर अब खुले तारों से मुक्त होगा. जर्जर तारों को केबल से बदला जायेगा. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने न केवल इसकी प्लानिंग की है, बल्कि तैयारी भी शुरू कर दी है. कंपनी खुले तारों को बदलने का काम खरमनचक रोड (खलीफाबाग चौक से दीपनगर जाने वाली रोड) से करेगी. कंपनी ने केबल का आॅर्डर दिया है. इस माह के अंत तक उनके स्टोर में केबल पहुंच जायेगा. दूसरी ओर कंपनी बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में भी ठोस पहल कर रही है. कंपनी पावर सब स्टेशनों का सिस्टम दुरुस्त करेगी. जहां ट्रांसफॉर्मरों में चिंगारी उठती है,
वहां एबी स्विच बदले जायेंगे. आपूर्ति लाइन के खराब ब्रेकर, जंफर, डिस्क, इंश्यूलेटर आदि के स्थान पर नया उपकरण लगाये जायेंगे. उक्त सभी तरह के उपकरण भी इस माह के अंत तक स्टोर में पहुंच जायेगा. कंपनी ने उपकरण मंगाने के लिए पहले ही ऑर्डर दिया है.
रुकेगी बिजली चोरी
जर्जर और खुले तारों को केबल से बदले जाने पर उपभोक्ता अब बिजली की चोरी नहीं कर सकेंगे. खास तौर पर वैसे उपभोक्ता जो टोका लगा कर बिजली चोरी करते हैं, उन्हें बिजली कनेक्शन लेना पड़ेगा. दूसरी ओर केबल लगने की वजह से लाइन लॉस कम हो जायेगा. वर्तमान में जर्जर तार और इसमें बेहिसाब जोड़ के कारण लाइन लॉस होता है.
तार टूटने और दुर्घटना की नहीं रहेगी संभावना
केबल लगने से तार टूटने और दुर्घटना होने की आशंका नहीं रहेगी. वर्तमान में हर दिन कहीं न कहीं तार टूट कर गिरता है और इससे बिजली आपूर्ति बाधित तो होती है, साथ में दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. करंट के चपेट में लोगों के आने से मौत तक हो जाती है. शहर को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मकड़जाल से उपभोक्ताओं को मिलेगी मुक्ति
गली-मुहल्ला हो या मुख्य मार्ग अथवा बाजार क्षेत्र हर जगह का खंभा सर्विस वायर से उलझा पड़ा है. केबल लग जाने से यह स्थिति नहीं रहेगी. किसी को परेशानी नहीं होगी. इससे बाजार क्षेत्र के दुकानदारों को तारों के मकड़जाल से निजात मिलेगी. सर्विस वायर टूटने पर दुकानदारों को खुद का वायर पहचानने में मुश्किल नहीं होगी. वर्तमान में किसी एक का कनेक्शन कटता है और इसे जोड़ने के दारैान कई और लोगों का कनेक्शन कट जाता है.
640 किमी लंबी है एलटी लाइन
शहर में तकरीबन 640 किमी लंबी एलटी लाइन है. इसके लिए हर 50 से 100 मीटर पर सैकड़ों विद्युत पोल खड़े हैं. शहर में खुले तारों को केबल से बदलने की योजना है. खरमनचक रोड में तार को पहले बदला जायेगा. इसके बाद शहर के अन्य हिस्से में बारी-बारी से केबल लगाये जायेंगे. बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए कई तरह के उपकरण मंगाये जा रहे हैं. इस माह के अंत तक स्टोर में सभी तरह के उपकरण पहुंच जायेंगे.
कुलदीप कौर,सीइओ, बीइडीसीपीएल (फ्रेंचाइजी कंपनी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement