भागलपुर : ग्रामीण क्षेत्र स्थित पीएचसी में होने वाली मनमानी का रोग अब शहरी पीएचसी को भी लग गया है. इसका नजारा गुरुवार को एसआरयू बिहार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ, आरपीएम भागलपुर प्रमंडल ने स्वयं देखा. इस दौरान मनमानी का यह आलम था कि एक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक व कर्मचारी दोनों गायब रहे, तो दूसरे यूपीएचसी पर भी चिकित्सक नहीं था.
Advertisement
साहब ने खुद देखी चिकित्सकों की मनमानी
भागलपुर : ग्रामीण क्षेत्र स्थित पीएचसी में होने वाली मनमानी का रोग अब शहरी पीएचसी को भी लग गया है. इसका नजारा गुरुवार को एसआरयू बिहार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ, आरपीएम भागलपुर प्रमंडल ने स्वयं देखा. इस दौरान मनमानी का यह आलम था कि एक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक व कर्मचारी दोनों गायब रहे, तो दूसरे […]
यूपीएचसी रेकाबगंज : डेढ़ घंटे की नौकरी करते हैं चिकित्सक
एसआरयू बिहार के शहरी स्वास्थ्य विशेषज्ञ तपस कुमार, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भालपुर प्रमंडल अरूण प्रकाश, शहरी स्वास्थ्य सलाहकार दयानंद मिश्र व क्षेत्रीय आशा समन्वयक कुणाल कुमार ने गुरुवार की सुबह नौ बजे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेकाबगंज पहुंचे. वहां कोई चिकित्सक व कर्मचारी के मौजूद होने की बात अलग केंद्र ही बंद था. सवा नौ बजे तक इंतजार के बावजूद कोई नहीं आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉक्टर 10 बजे आते हैं और 11:30 से 12 बजे तक चले जाते हैं. यहां पर केंद्र से संबंधित होर्डिंग/बोर्डिंग, नेम प्लेट आदि गायब था. आयुष चिकित्सक डॉ सतीश कुमार से दूरभाष पर बात की गयी, तो वे बताये कि अभी वह अपने आवास से निकल रहे हैं.
कर्मचारी मौजूद-डॉक्टर-एएनएम गायब
शहरी पीएचसी सच्चिदानंदनगर पर टीम सुबह पाैने दस बजे पहुंची. यहां पर आयुष चिकित्सक डॉ चंद्रभूषण एएनएम श्रीमती अनीता वर्मा गायब थी तो दूसरी एएनएम अनुराधा कुमारी मौजूद रही. ओपीडी के बाबत पूछने पर बताया कि ओपीडी में 18 मरीज आये थे. दवा की कमी और एलोपैथिक चिकित्सक नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement