सुलतानगंज नगर परिषद ने नगर विकास व आवास विभाग को भेजा प्रस्ताव
Advertisement
कांवरियों की सुविधा को 10.21 करोड़ का प्राक्कलन श्रावणी मेला 2016
सुलतानगंज नगर परिषद ने नगर विकास व आवास विभाग को भेजा प्रस्ताव सुलतानगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अजगैवी नगरी पहुंचने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सुलतानगंज नगर परिषद ने कार्य योजना तैयार कर ली है. इसके लिए 10 करोड़ 21 लाख 50 हजार एक सौ रुपये का प्राक्कलन तैयार […]
सुलतानगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अजगैवी नगरी पहुंचने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सुलतानगंज नगर परिषद ने कार्य योजना तैयार कर ली है. इसके लिए 10 करोड़ 21 लाख 50 हजार एक सौ रुपये का प्राक्कलन तैयार कर नगर विकास व आवास विभाग के विशेष सचिव को भेजा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि कांवरियों की सुविधा के लिए आंतरिक संसाधन से खर्च करना संभव नहीं है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आवंटन आते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
किस काम पर कितना होगा खर्च
50 स्थानों पर प्याऊ के लिए आरओ वाटर की स्थापना पर दो करोड़ 16 लाख
चापाकल व स्टैंड पोस्ट की मरम्मत पर 32 लाख
सीढ़ी घाट स्थित सीढ़ी के पास चेकर्स टाइल्स लगाने के लिए 1.34 करोड़
पुल पर शेड व बिजली व्यवस्था के लिए 13.5 लाख
मंदिर के उत्तर पूर्व में सीढ़ी घाट के निर्माण को 40.5 लाख
गंगा घाट व कांवरिया पथ पर एलइडी लाइट लगाने, जेनरेटर, डीजी सेट ईंधन व ऑपरेटर आपॅरेटर सहित बिजली व्यवस्था के लिए 82.5 लाख
शौचालय व यूरीनल (50 सीट वाले एक अदद शौचालय) के निर्माण के लिए 67.79 लाख 20 सीट वाले 20 अदद शौचालय के निर्माण के लिए2.64 करोड़
10 सीट वाले एक अदद शौचालय निर्माण पर 18.19 लाख
महिला यात्रियों के लिए कपड़ा बदलने की जगह को 43.4 लाख
विभिन्न स्थानों पर बायो यूरीनल के निर्माण पर 86.7 लाख
अस्थायी आवास में सीढ़ी घाट स्थित धर्मशाला, सीतारामपुर स्थित धर्मशाला, प्रखंड स्थित धर्मशाला की मरम्मत एवं रंग-रोगन कार्य पर 65 लाख
कांवरियों की सुविधा के लिए चार स्थानों पर सहायता केंद्र की व्यवस्था के लिए 44.7 लाख
पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर 89.82 लाख
पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी व्यवस्था के लिए पांच लाख
विभिन्न पथों की मरम्मत के लिए 7.5 लाख
अजगैवीनाथ मंदिर के बगल से कृष्णगढ़ तक कच्चा पथ पर 9.49 लाख
मिर्जापुर पथ से श्मशान घाट रोड तक लिंक रोड के लिए 83 लाख
वार्ड 02 में ध्वजागली से हाइ मास्ट लाइट तक विभिन्न गलियों में नाला निर्माण के लिए 7.50 लाख
वार्ड 13 में सरिता देवी के आवास से कृष्णानंद स्टेडियम होते हुए रेलवे नाला तक जल निकासी के लिए 42.5 लाख
विभिन्न गलियों में नाला एवं ढक्कन निर्माण पर 3.8 लाख
सुरक्षा नौका व ध्वनि विस्तारक यंत्र पर 6.8 लाख
श्रावणी मेला के दौरान आने वाले अतिथियों के स्वागत सत्कार व ईंधन व्यवस्था पर 3.2 लाख
श्रावणी मेला अवधि के दौरान कृत्रिम बाल भिखारी को रोकने के लिए चलंत गश्ती दल की व्यवस्था के लिए पांच लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement