21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंट के बैग से उड़ाये 28 हजार

एलआइसी ऑफिस. ब्लेड मार पैसे उड़ानेवाला गिरोह सीसीटीवी में कैद ब्लेड मार कर बैग से पैसे उड़ानेवाले अपराधियाें का गिरोह शहर में सक्रिय है. अपराधियों के इस गिरोह ने सोमवार को बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने एलआइसी शाखा दो में एजेंट के बैग में ब्लेड मार कर उससे 28 हजार उड़ा लिये. भागलपुर : लआइसी […]

एलआइसी ऑफिस. ब्लेड मार पैसे उड़ानेवाला गिरोह सीसीटीवी में कैद

ब्लेड मार कर बैग से पैसे उड़ानेवाले अपराधियाें का गिरोह शहर में सक्रिय है. अपराधियों के इस गिरोह ने सोमवार को बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने एलआइसी शाखा दो में एजेंट के बैग में ब्लेड मार कर उससे 28 हजार उड़ा लिये.
भागलपुर : लआइसी ऑफिस में सोमवार को हबीबपुर के करोड़ी बाजार निवासी एलआइसी एजेंट प्रकाश कुमार चौधरी को पता भी नहीं चला और उसके बैग से पैसे निकाल लिये गये. चार अपराधियों के जिस गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया वे तीन मई को भी इसी तरह की कोशिश कर चुके हैं पर उस दिन उन्हें सफलता नहीं मिली. दोनों ही दिनाें के सीसीटीवी फुटेज में चारों अपराधी हाथ साफ करते दिख रहे हैं. सभी चार अपराधियों में एक मोटा व्यक्ति है जो एक ही रंग का टी-शर्ट पहनकर तीन मई और छह जून को एलआइसी कार्यालय पहुंचा.
ऐसे देते हैं घटना को अंजाम : तीन मई को बैग में ब्लेड मार कर पैसे निकालने की कोशिश और छह जून को एलआइसी एजेंट के बैग से 28 हजार उड़ाने के फुटेज को देखने से पता चला है कि चार अपराधियों का गिरोह पूरी योजना के साथ घटना को अंजाम दे रहे हैं. चार में सबसे पहले एलआइसी कार्यालय में प्रवेश करने वाला शख्स यह देखता है किस किस व्यक्ति के पास पैसा है. उसके बाद आने वाले शख्स को वह इशारा करता है.
उसके बाद दो अन्य अपराधी भी अंदर प्रवेश करते हैं. वे सभी इशारे में बात करते हैं और पैसे गिन रहे या बैग में पैसे रख फॉर्म भर रहे व्यक्ति के पास वे सभी इकट्ठा होते हैं और पैसे गिनने और फॉर्म भरने का बहाना बना कर उस एक व्यक्ति को वे घेर लेते हैं. तीन अपराधी उस व्यक्ति को घेरे रहते हैं. चौथा अपराधी बैग में ब्लेड मार पैसे निकाल लेता है.
तीन मई को हो गये थे असफल : अपराधियों ने तीन मई को एलआइसी कार्यालय में एलआइसी एजेंट के बैग से पैसे निकालने की कोशिश की थी. सीसीटीवी फुटेज में उनका पूरा कारनामा कैद है. तीन अपराधियों ने एजेंट को घेरा और हाथ में थैला लिये चौथे अपराधी ने ब्लेड से उस एजेंट के बैग को काट दिया. बैग काटने के बाद उसने ब्लेड अपने बगल में खड़े दूसरे अपराधी को दिया और एजेंट के बैग में हाथ डाल पैसे खोजने लगा.
उसे पैसे बैग में नहीं मिले क्योंकि एजेंट ने पैसे को गिनने के बाद उसे बैग के नीचे दबा रखा था. अपराधी बैग में ही पैसे खोजते रहे. पैसे नहीं मिलने पर सभी अपराधी एक-एक कर कार्यालय के बाहर चले गये. छह जून को भी सभी चार अपराधी एलआइसी कार्यालय के अंदर घुसे. एजेंट को बैग को गौर से देखा और वहां से बगल हट गये. उन्होंने कैमरे की पहुंच से दूर जाकर एजेंट के पैसे उड़ाए.
बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने एलआइसी के शाखा कार्यालय दो में एजेंट के बैग से 28 हजार उड़ाये
तीन मई को भी अपराधियों के गिरोह ने ब्लेड चला कर एजेंट के बैग से पैसे उड़ाने की कोशिश की थी पर नाकाम हुए थे
तीन मई को एलआइसी ऑफिस में पैसे उड़ाने की कोशिश करने वाले गिरोह के सदस्य ही सोमवार को भी कार्यालय आये थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें