बरारी पुल घाट पर नदी किनारे पर पड़ा था युवक
Advertisement
एसडीआरएफ ने बचाया युवक को
बरारी पुल घाट पर नदी किनारे पर पड़ा था युवक लोग उसे रविवार को नदी में डूबे हुसैनाबाद के एजाज का शव समझ रहे थे एसडीआरएफ की टीम ने उसे जिंदा देख अस्पताल पहुंचाया अजय मंडल नाम के युवक ने बताया माता-पिता गाजियाबाद में रहते हैं भागलपुर : सडीआरएफ की टीम ने बरारी पुल घाट […]
लोग उसे रविवार को नदी में डूबे हुसैनाबाद के एजाज का शव समझ रहे थे
एसडीआरएफ की टीम ने उसे जिंदा देख अस्पताल पहुंचाया
अजय मंडल नाम के युवक ने बताया माता-पिता गाजियाबाद में रहते हैं
भागलपुर : सडीआरएफ की टीम ने बरारी पुल घाट नदी के किनारे पड़े एक युवक की जान सोमवार को दोपहर बचायी. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम रविवार को नदी में डूबे हुसैनाबाद के रहने वाले एजाज का शव खोजने बरारी पुल घाट गयी. टीम वहां पहुंची तो नदी किनारे एक युवक दिखा. घाट पर मौजूद लोग उसे हुसैनाबाद के एजाज का कह रहे थे जो रविवार को नदी में डूबा था.
कोई भी उसके पास नहीं जा रहा था. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा और कांस्टेबल जयप्रकाश चौधरी उसके पास पहुंंचे तो देखा कि वह जिंदा है. उसका चेहरा देखा तो वह एजाज का नहीं था. एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत उसे मायागंज स्थित अस्पताल पहुंचाया.
पत्नी और बेटी के बारे में बता रहा है : मायागंज लाये जाने के बाद होश आये युवक ने बताया कि उसका नाम अजय मंडल है. उसने बताया कि उसके माता-पिता गाजियाबाद में रहते हैं. अजय ने बताया कि उसका ससुराल पूर्णिया में है और उसकी एक बेटी भी है. उसने ससुराल का मोबाइल नंबर भी बताया. उस नंबर पर बात करने पर एक व्यक्ति ने बताया कि अजय मंडल उसके जीजा हैं पर उसकी बहन के साथ उसका रिश्ता टूट चुका है. अजय ने बताया कि वह दर-दर भटक कर अपनी जिंदगी जी रहा है. उसने बताया कि वह पुल घाट पर नहाने गया था.
नदी में डूबे एजाज का शव मिला
हुसैनाबाद के रहने वाले युवक एजाज का शव सोमवार की शाम नदी से खोज कर निकाला गया. एसडीआरएफ की टीम और लोकल नाविकों ने मिल कर युवक का शव खोज निकाला. रविवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे एजाज ने नदी में छलांग लगा दी थी. एजाज टेम्पो की सीट और उसका कवर बनाने का काम करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement