भागलपुर : जदयू का रविवार से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को उसके सफल अंजाम तक पहुंचाने के लिए जदयू के जिलाध्यक्ष ने जगदीशपुर, नाथनगर व गोराडीह प्रखंड के विभिन्न गांवाें का दौरा किया. इस दाैरान जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी ने जदयू कार्यकर्ताओं को बताया कि समाज के आखिरी व्यक्ति को पार्टी से जोड़ें, तभी पार्टी को जन-जन तक पहुंचाया जा सकेगा. जमीन से जोड़ कर ही जदयू को मजबूत किया जा सकेगा.
जिलाध्यक्ष श्री गोस्वामी ने जगदीशपुर प्रखंड के खीरीबांध जननी, बैजानी, पुरैनी(उत्तरी व दक्षिणी), खीरीबांध पुरैनी आदि गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताआें को पार्टी द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान से तन-मन, धन से जोड़ने को कहा. इस अवसर पर जदयू के जिला संगठन प्रभारी संजय कुमार मंडल, डॉ रतन मंडल, जिला प्रवक्ता प्रो परवेज अख्तर, लक्ष्मीकांत मंडल, शंकर समाजवादी, पुरैनी के मुखिया पति समीउल्लाह, रंजन सिंह, सज्जाद अहमद, शम्स तबरेज, मो शकील, समीउल हक, अंसार, मो कलीमुद्दीन आदि उपस्थित थे.