23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 घंटे 18 मिनट के होंगे रोजे

गरमी में सब्र का इम्तिहान देंगे रोजादार भागलपुर : इस बार रमजान पाक माह में रोजादारों को सब्र का इम्तिहान देना पड़ेगा. 21, 22 व 23 जून को सबसे बड़ा रोजा 15 घंटे 18 मिनट का होगा. जबकि पहला रोजा 15 घंटे 13 मिनट से कम का नहीं होगा. मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने […]

गरमी में सब्र का इम्तिहान देंगे रोजादार

भागलपुर : इस बार रमजान पाक माह में रोजादारों को सब्र का इम्तिहान देना पड़ेगा. 21, 22 व 23 जून को सबसे बड़ा रोजा 15 घंटे 18 मिनट का होगा. जबकि पहला रोजा 15 घंटे 13 मिनट से कम का नहीं होगा.
मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने बताया कि वर्ष 2000 से 2003 के बीच दिसंबर में रमजान का रोजा रखा गया था. मौसम सर्दी का होने के कारण रोजा 12 घंटे से भी कम समय का था. उन्होंने बताया कि इसलामिक कैलेंडर के अनुसार छह जून को चांद होता है, तो सात जून को पहला रोजा रखा जायेगा.
अगर चांद सात जून को होता है, तो आठ जून से रमजान का पहला रोजा शुरू होगा. 30 दिनों के बाद ईद सात व आठ जुलाई को मनायी जायेगी. इधर, रमजान को लेकर घरों व मसजिदों में रमजान की तैयारी शुरू हो गयी है. रमजान में बनने वाले इफ्तार के लिए चना, चना दाल, काजू, किसमिस, सरसों तेल, शरबत आदि की खरीदारी में जुट गये हैं.
कम खाये व पानी ज्यादा पीएं. गरमी में रोजे करने पर ज्यादातर लोगों को गैस आदि बीमारी का शिकायत ज्यादा होने लगती है. इससे बचने की जरूरत है. चिकित्सक डॉ आर जुबैर ने बताया कि पानी की कमी से बचने के लिए रोजादारों को रोजा तोड़ने के बाद कम खाना चाहिए. पानी का सेवन अधिक करना चाहिए. केला, शरबत, दूध, लस्सी व नारियल पानी का पर्याप्त मात्रा में लेना चाहिए. नमक का सेवन कम करना चाहिए.
रोजा इम्तिहान की तरह. मौलाना सरताजुल कादरी ने कहा कि रोजा इम्तिहान की तरह है. अल्लाह अपने बंदों से रोजा के माध्यम से इम्तिहान लेते हैं. बच्चा, बड़ा व बुजुर्ग हर कोई शिद्दत से रोजा रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें