11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दारोगा के परिजनों को पीटा

भागलपुर : बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के बड़ी विषहर में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में झारखंड में कार्यरत एसआइ उमेश दास सहित उनके तीन बच्चे भी घायल हो गये जिनमें बेटा विश्वजीत टीएनबी कॉलेज में फिजिक्स ऑनर्स पार्ट वन का छात्र है. बड़ी बेटी एसएम कॉलेज की छात्रा और छोटी […]

भागलपुर : बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के बड़ी विषहर में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में झारखंड में कार्यरत एसआइ उमेश दास सहित उनके तीन बच्चे भी घायल हो गये जिनमें बेटा विश्वजीत टीएनबी कॉलेज में फिजिक्स ऑनर्स पार्ट वन का छात्र है. बड़ी बेटी एसएम कॉलेज की छात्रा और छोटी बेटी मीनू मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम पार्ट वन की छात्रा है. सभी का इलाज शहर के पटल बाबू रोड स्थित दो निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.

उमेश दास की छोटी बेटी मीनू को गंभीर चोट लगी है. उमेश ने कहा कि उसकी बेटी को दो लोगों ने पकड़ रखा था और उसके साथ छेड़खानी भी की गयी.

भतीजे को भी पीटा इलाज किया जा रहा. उमेश दास ने कहा कि उसके पड़ोसी राधे से मकान बनाने को लेकर विवाद हुआ. राधे की तरफ से मुखिया पति रुपेश दास के साथ गौतम, बजरंगी, परमानंद, सुड्डू दास और भुखा दास आये और लाठी-डंडे के साथ लात-घूसों से उमेश दास, उनकी पत्नी, बेटी और बेटे की पिटाई करने लगे.
मारपीट में दूसरे पक्ष से भी दो लाेग घायल हुए हैं जिनमें राधे शामिल हैं. उमेश ने कहा कि दिन में मारपीट होने के बाद सोमवार की रात उनके भतीजे कैलाश दास को भी उन लोगों ने रास्ते में रोक लिया और उसकी पिटाई कर दी. वह गंभीर है और भागलपुर के ही एक क्लिनिक में भरती है. उमेश और उसके परिजनों का कहना है कि वे डर की वजह से अपने गांव वापस नहीं जा पा रहे हैं. बाराहाट थाना में दोनों पक्षों के द्वारा केस दर्ज कराया गया है.
बांका बाराहाट के बड़ी विषहर गांव में सोमवार को हुई थी मारपीट
जमीन विवाद में झारखंड में कार्यरत दारोगा
शहर के दो निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज, दारोगा के भतीजे को भी पीटा
दूसरे पक्ष से भी दो लोग हैं घायल, बाराहाट थाना में मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें