भागलपुर : ईस्माईलपुर प्रखंड के लालजी मध्य विद्यालय मकन्दपुर मतगणना केंद्र पर आये गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादित बोल से फंस गये हैं.
Advertisement
काउंटिंग के बाद हमहीं तो सरकार के लोग हैं
भागलपुर : ईस्माईलपुर प्रखंड के लालजी मध्य विद्यालय मकन्दपुर मतगणना केंद्र पर आये गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादित बोल से फंस गये हैं. सोमवार दोपहर करीब दो बजे गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल वहां आये. वह सीधे मतगणना केंद्र के भीतर घुस गये. अपनी पत्नी सह जिला पार्षद प्रत्याशी सविता कुमारी के […]
सोमवार दोपहर करीब दो बजे गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल वहां आये. वह सीधे मतगणना केंद्र के भीतर घुस गये. अपनी पत्नी सह जिला पार्षद प्रत्याशी सविता कुमारी के लिए आये गोपालपुर विधायक को देख बाकी के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया.
मामले की सूचना निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ (ईस्माईलपुर) श्वेता कुमारी को मिली.
इस पर बीडीओ ने विधायक गोपाल मंडल को निर्वाचन आयोग के निर्देश का हवाला देकर मतगणना केंद्र से बाहर जाने के लिए कहा. इस पर विधायक ने कहा कि इस पर विधायक ने कहा कि काउंटिंग अभी है, इसके बाद हम ही तो सरकार के लोग हैं. यह कह कर विधायक मतगणना केंद्र से बाहर निकल गये. मामले की सूचना बीडीओ श्वेता कुमारी ने डीएम आदेश तितरमारे को दी. इस पर डीएम ने विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया.
बीडीओ:(विधायक गोपाल मंडल से) आप काउंटिंग स्थल से बाहर जायें.
विधायक: आप मुझे जानती हैं ?
बीडीओ: मैं जानती हूं, आप गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हैं.
विधायक: आप बहुत बच्ची हैं, बहुत नहीं जानती हैं.
बीडीओ: निषेधाज्ञा हैं, आप अभी बाहर जायें.
विधायक: अभी तो काउंटिंग है, काउंटिंग के बाद. हमहीं तो सरकार के लोग हैं.
मेरी पत्नी सविता देवी जिला पार्षद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही है. उसके बुलाने पर मैं मतगणना केंद्र पर गया था. वहां पर बीडीओ ने केंद्र से बाहर जाने के लिए कहा. इस पर मैंने इतना ही कहा कि काउंटिंग के बाद तो हमारी ही सरकार है. इसके अलावा कुछ नहीं कहा.
गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement