Advertisement
एकचारी में ऑटो ट्रैक्टर की टक्कर, 10 घायल
भागलपुर/कहलगांव :एकचारी बाजार में रविवार की शाम आॅटो ट्रैक्टर की टक्कर में ऑटो में बैठे 10 लोग घायल हो गये जिनमें महिला और दो साल की बच्ची शामिल है. गोड्डा के रहने वाले अब्दुल हकीम अपनी फैमिली और रिश्तेदारों के साथ सिकंदराबाद जा रहे थे. वह एकचारी ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, वहां से हावड़ा […]
भागलपुर/कहलगांव :एकचारी बाजार में रविवार की शाम आॅटो ट्रैक्टर की टक्कर में ऑटो में बैठे 10 लोग घायल हो गये जिनमें महिला और दो साल की बच्ची शामिल है. गोड्डा के रहने वाले अब्दुल हकीम अपनी फैमिली और रिश्तेदारों के साथ सिकंदराबाद जा रहे थे. वह एकचारी ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, वहां से हावड़ा और वहां से उन्हें सिकंदराबाद की ट्रेन पकड़नी थी. एकचारी बाजार में आॅटो को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिससे ऑटो पलट गया और उसमें बैठ लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर है. दो साल की बच्ची का दोनों पैर कट गया है.
घायलों में दो साल की बच्ची हबीबा, 20 साल की महिला अख्तरी फातिमा, 12 साल के जुल्फकार, 10 साल के जिब्राइल, 12 साल की शबीना खातून, 12 साल की शहजादी, 30 साल के मो हबीब, 24 साल की मुर्शीदा खातून, 18 साल का मो शहीद और 12 साल का मो आमाल शामिल है. घायलों को मायागंज इलाज के लिए लाया गया. छह लोग मायागंज पहुंचे पर दूसरे ऑटो से मायागंज आ रहे चार लोग देर रात एक बजे तक मायागंज नहीं पहुंच पाये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement