जलापूर्ति योजना में कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वो सारी चीजों की रिपोर्ट बना कर बुडको, जलापूर्ति योजना की एजेंसी, नगर आयुक्त और मेयर को इस बात की जानकारी देंगे. ऑडिट बॉडी के नवीन अप्पा ने कहा कि वाटर वर्क्स को जाकर देखा पानी में सही तरीके से केमिकल नहीं मिलाया जा रहा है. ऑडिट टीम ने कहा कि वो एजेंसी पर पेनॉल्टी नहीं लगा सकते हैं, लेकिन रिपोर्ट में इसका जिक्र तो जरूर कर सकते हैं.
Advertisement
बुडको ने की पैन इंडिया के कार्यों की समीक्षा
भागलपुर: बंडको पटना की पीएमसी की टीम के ऑडिट बॉडी नेे बुडको के पीआरओ के साथ पैन इंडिया एजेेंसी के कार्य की समीक्षा की. उन्होंने मेयर दीपक भुवानियां से भी मुलाकात की और उन्हें जानकारी दी. बॉब बेकर ने कहा कि पिछले सितंबर 2015 को जब जलापूर्ति योजना की स्थिति जैसे देखा था आठ माह […]
भागलपुर: बंडको पटना की पीएमसी की टीम के ऑडिट बॉडी नेे बुडको के पीआरओ के साथ पैन इंडिया एजेेंसी के कार्य की समीक्षा की. उन्होंने मेयर दीपक भुवानियां से भी मुलाकात की और उन्हें जानकारी दी. बॉब बेकर ने कहा कि पिछले सितंबर 2015 को जब जलापूर्ति योजना की स्थिति जैसे देखा था आठ माह बीत जाने के बाद आज भी स्थिति जस की तस है.
बहुत निराशा हुई जलापूर्ति के काम को देख कर : नीदरलैंड से आये बुडको की ऑडिट बॉडी के हेड बॉब बेेकर ने कहा कि यह योजना बहुत ही बड़ी है,लेकिन काम सही सेे नहीं हो पा रहा है. जिस तरह पहले देख कर गया था,वहीं हाल अभी भी है. इस तरह काम नहीं हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस तरह काम होगा तो जलापूर्ति योजना समय पर पूरा नहीं हो सकती है. ऑडिट बॉडी के नवीन अप्पा ने कहा कि जो काम होना चाहिए उस तरह से काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि हमलोग शनिवार को पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. उनके साथ बुडको के पीआरओ राजीव द्विवेदी भी साथ थे.
बुडको की ऑडिट बॉडी के बॉब बेकर और नवीन अप्पा ने जलापूर्ति योजना के बारे में मुझे जानकारी दी. टीम को मैंने भी जलापूर्ति योजना के स्थिति के बारे में अवगत करा दिया है. टीम एजेंसी के कार्य से संतुष्ट नहीं है. वो अपनी रिपोेर्ट करेगी.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement