भागलपुर: टेंपो में हुए बम ब्लास्ट की जांच शुरू हो गयी है. डीआइजी के पहल पर पटना से आयी फोरेंसिक साइंस लेब्रोटरी की टीम ने मंगलवार को घटनास्थल और ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त टेंपो की जांच की.
टीम लीडर सीमा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने बम के अवशेषों का वैज्ञानिक तरीके से संग्रह किया. इस दौरान तिलकामांझी थानाध्यक्ष सुचित कुमार भी मौजूद थे. टीम ने सबसे पहले घटनास्थल शीतला स्थान रोड का निरीक्षण किया. ब्लास्ट के बाद पुलिस ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर दिया था. मौके पर से टीम ने लोहे की कीलें बारूद के अवशेष को जमा किया. उसके बाद उस टेंपो की भी जांच की, जिसमें विस्फोट हुआ था. टेंपो से भी पुलिस ने कई तरह के अवशेषों को जब्त किया है. सारे अवशेषों को जमा कर टीम ने थानाध्यक्ष को सौंप दिया. अब उन अवशेषों को पुलिस जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना भेजेगी.
इसके बाद यह स्पष्ट रूप से पता चल जायेगा कि बम किस स्तर का था. हालांकि एफएसएल और पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि विस्फोट हुआ बम शक्तिशाली था. यहीं वजह है कि ब्लास्ट के बाद टेंपो का परखचा उड़ गया. जिसके हाथ में बम था, उसका दोनों हाथ ब्लास्ट में खत्म हो गया. साथ ही टेंपो का हुड, सीट, कलाकार का सामान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. ब्लास्ट में छह लोग घायल हुए थे. घायल तिलो मंडल की हालत नाजुक बनी है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.