25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमर्स में कहलगांव के पीयूष स्टेट टॉपर

पटना/भागलपुर : सीबीएसइ 12वीं में पटना के मे फ्लावर हाइस्कूल के आशुतोष मिश्रा साइंस में स्टेट टॉपर बने हैं. आशुतोष को 97.2% अंक मिले हैं. वहीं, आर्ट्स में नॉट्रेडम एकेडमी, पटना की स्मृति सिन्हा और कॉमर्स में भागलपुर जिले के कहलगांव के डीएवी पब्लिक स्कूल के पीयूष अग्रवाल ने पूरे राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त […]

पटना/भागलपुर : सीबीएसइ 12वीं में पटना के मे फ्लावर हाइस्कूल के आशुतोष मिश्रा साइंस में स्टेट टॉपर बने हैं. आशुतोष को 97.2% अंक मिले हैं. वहीं, आर्ट्स में नॉट्रेडम एकेडमी, पटना की स्मृति सिन्हा और कॉमर्स में भागलपुर जिले के कहलगांव के डीएवी पब्लिक स्कूल के पीयूष अग्रवाल ने पूरे राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. स्मृति सिन्हा को 96.6% और पीयूष अग्रवाल को 97.2% अंक प्राप्त हुए हैं. भागलपुर में साइंस में शैलेश चंद्र झा और आर्ट्स में पूजा गोगाई जिला टॉपर बनें.
शैलेश चंद्र झा(96.8%) डीएवी पब्लिक स्कूल कहलगांव के छात्र हैं और पूजा गोगोई(86.8%) केंद्रीय विद्यालय कहलगांव की छात्रा हैं.
पटना जोन से इस बार 75.29% परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो वर्ष 2015 (82%) के मुकाबले 7.71% कम हैं. इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की अपेक्षा बेहतर रहा है. पटना जोन से जहां इस बार 82.51% लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों का रिजल्ट मात्र 71.12% रहा. इस परीक्षा में पटना जाेन से 604 स्कूलों से 75644 छात्र शामिल हुए थे़
बिहार से झारखंड का रिजल्ट बेहतर
पटना जोन में झारखंड का रिजल्ट बिहार से बेहतर हुआ है. जहां झारखंड से कुल रिजल्ट 85.25 फीसदी रहा, वहीं बिहार का रिजल्ट मात्र 69.77 फीसदी ही रहा. इस बार बिहार और झारखंड के में लड़के और लड़कियों के रिजल्ट में भी काफी अंतर देखा जा रहा है. बिहार से 65.4 फीसदी लड़का और 77.67 फीसदी लड़कियों को सफलता मिली है. वहीं झारखंड राज्य से 82.09 फीसदी लड़का और 90.27 फीसदी लड़कियों को सफलता मिली है.
16 जुलाई से होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा
सीबीएसइ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी 30 मई के पहले घोषित कर दिया जायेगा. 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित करने की तैयारी के अलावा बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दिया है. सीबीएसइ पटना रीजनल ऑफिस की मानें तो 16 जुलाई से कंपार्टमेंटल की परीक्षा ली जायेगी. एक या दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स ही सीबीएसइ के कंपार्टमेंटल एग्जाम में शामिल हो पायेंगे. जून के पहले सप्ताह में कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आॅनलाइन आवेदन भरवाये जायेंगे. परीक्षा में हर दिन एक विषय की परीक्षा ली जायेगी.
स्टेट टॉपरों की सूची
साइंस
फर्स्ट टॉपर – आशुतोष मिश्रा, मेय फ्लावर हाइस्कूल, 97.2 फीसदी
सेंकेंड टॉपर – आरिश आफताब, सेंट माइकल हाइस्कूल, 96.8 फीसदी
सेकेंड टॉपर – दिव्यांगी अग्रवाल, नॉट्रेडम एकेडमी, 96.8 फीसदी
थर्ड टॉपर – उमर इकबाल, सेंट माइकल हाइस्कूल, 96.6 फीसदी
आर्ट्स
फर्स्ट टॉपर – स्मृति सिन्हा, नॉट्रेडम एकेडमी, 96.6 फीसदी
सेंकेंड टाॅपर – अन्नया भारद्वाज, नॉट्रेडेम एकेडमी, 96.2 फीसदी
सेकेंड टॉपर – अदभुत मिश्रा, डीएवी, बीएसइबी, 96.2 फीसदी
थर्ड टाॅपर – श्वेतांक निलाभ, डीएवी, बीएसइबी, 95.8 फीसदी
कॉमर्स
फर्स्ट टॉपर : पीयूष गोयल, डीएवी पब्लिक स्कूल, कहलगांव, 97.2 फीसदी
सेंकेंड टाॅपर : श्रद्धा बूबना, सेंट माइकल हाइस्कूल, 96.4 फीसदी
थर्ड टॉपर : लाव्यना कोनोरिया, नॉट्रेडेम एकेडमी, 96.2 फीसदी
साइंस में आशुतोष और आर्ट्स में स्मृति िसन्हा राज्य में अव्वल
क्षेत्र कुल पास छात्राएं छात्र
तिरुअनंतपुरम 97. 61% 99.03% 96.26 %
चेन्नई 92.63% 93.92% 91.63 %
भुवनेश्वर 87.64% 91.23% 84.89 %
दिल्ली 87.01% 91.71% 82.51 %
अजमेर 86.64% 90.92% 83.54 %
पंचकुला 83.85% 89.59% 79.56 %
इलाहाबाद 75.93% 82.82% 72.10 %
पटना 75.29% 82.51% 71.12%
देहरादून 75.27% 83.96% 69.97%
गुवाहाटी 68.24% 71.95% 64.81%
आदित्य सचदेवा को मिले 69.6% अंक
गया. सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट ने आदित्य सचदेवा के परिवार का जख्म फिर हरा कर दिया. कॉमर्स के छात्र रहे आदित्य को 69.6% अंक मिले हैं. आदित्य काे इंगलिश में 72, हिंदी में 77, इकाेनॉमिक्स में 56, बिजनेस स्टडीज में 82 व अकाउंटेंसी में 61 अंक प्राप्त हुए हैं. सात मई को आदित्य को एक कार को साइड नहीं देने पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें