Advertisement
पीरपैंती के छड़ व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
बोरियो/पीरपैंती : बोरियो-बोआरीजाेर मुख्य पथ पर जेटका गांव के पास शनिवार की शाम करीब सवा सात बजे अज्ञात अपराधियों ने पीरपैंती के छड़ व्यवसायी गौतम बरनवाल की गोली मार कर हत्या कर लाखों रुपये लूट लिये. गौतम बरनवाल अपनी बोलेरो से ड्राइवर धनंजय सिंह के साथ बोरियो से रुपये वसूली कर पीरपैंती आ रहे थे. […]
बोरियो/पीरपैंती : बोरियो-बोआरीजाेर मुख्य पथ पर जेटका गांव के पास शनिवार की शाम करीब सवा सात बजे अज्ञात अपराधियों ने पीरपैंती के छड़ व्यवसायी गौतम बरनवाल की गोली मार कर हत्या कर लाखों रुपये लूट लिये. गौतम बरनवाल अपनी बोलेरो से ड्राइवर धनंजय सिंह के साथ बोरियो से रुपये वसूली कर पीरपैंती आ रहे थे. अपराधियों ने ड्राइवर के कनपटी पर पिस्तौल सटा कर घटना को अंजाम दिया है. ड्राइवर को सुरक्षित छोड़ दिया. घटना के बाद सभी अपराधी तिलाटांड़ की जंगल में घुस गये.
घटना की सूचना मिलते ही बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद मौके पर दलबल के साथ पहुंचे और ड्राइवर धनंजय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. व्यवसायी के शव व बोलेरो को भी कब्जे में ले लिया गया है. अपराधी करीब सात-आठ की संख्या में थे.
चंदा वसूली के नाम पर रुकवाया वाहन : इसी मार्ग पर बालीडीह के पास पत्ता मेला लगा है. कुछ लोगों ने बालीडीह के पास चंदा के लिए वाहन रुकवाया था. वहां व्यवसायी ने चंदा भी दिया था.
थोड़ी दूर आगे जब वाहन बढ़ा तो जेटका गांव के पास भी ठीक उसी तरह सात आठ की संख्या में लोग सड़क पर बांस लगाये हुए थे. वाहन रुकवाया तो ड्राइवर ने चंदा वसूली सोच कर गाड़ी रोक दी. अपराधियों ने ड्राइवर से दस रुपये चंदा मांगा. ड्राइवर ने जैसे ही पॉकेट से चंदा के लिए दस रुपया निकाला, तभी उसके कनपटी पर पिस्तौल सटा दिया. इसके बाद दूसरी सीट पर बैठे व्यवसायी को अपराधियों ने मुंह में गोली मार दी. इससे उनकी मौत सीट पर बैठे-बैठे ही हो गयी. इसके बाद ड्राइवर को धमकी देते हुए अपराधियों ने गाड़ी में रखे अटैची को चीर कर रुपये निकाल लिये. बताया जाता है कि अटैची में बोरियो से तगादा के लाखों रुपये थे. पुलिस ने बैग में एक पुरजा भी बरामद किया है जिसमें बोरियो के एक दुकानदार से पांच लाख रुपये देने का जिक्र किया गया है. हत्या व लूट की घटना को अंजाम देने तक अपराधियों ने ड्राइवर को हथियार के बल पर बंधक बनाये रखा.
पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने कहा कि घटना की कहानी ड्राइवर ने सुनायी है. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अपराधियों ने ड्राइवर को क्यों छोड़ा इस बात की भी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया अपराधी हत्या व लूट के मकसद से ही घात लगाये हुए थे. हालांकि ड्राइवर से अभी गहन पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वे अपराधी कौन थे, कहां के थे, हत्या व लूट के पीछे कौन है इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि व्यवसायी के घरवालों को सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement