पीरपैंती : प्रखंड हीरानंद गांव में गुरुवार की शाम कमलदेव राम के मकई के खेत में भैंस से फसल चराने से रोकने पर शिवमुनी यादव, दिनेश यादव व अजीत यादव ने खेत मालिक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. उसे बचाने आये भवेश राम, गुंजन राम, सुखनंदन कुमार की बाद में खेत पर पहुंचे इंद्र यादव, भगला यादव, कैलाश यादव, गौतम यादव, गोल्डी यादव ने पिटाई कर दी. इस दौरान खेत में लगे आम के चार पेड़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस संबंध में कमलदेव राम ने गुरुवार को पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरी ओर सादीपुर के गोल्डन यादव ने भी एक मामला थाने में दर्ज कराया है. उसने कहा है कि गुरुवार की शाम को वे लेाग भैंस चरा कर घर जा रहे थे. इस दौरान भैंस कमल राम के मकई की खेत में चली गयी. इसी बात का लेकर कमलदेव राम, बाबा राम, धोनी राम व विक्की राम आदि उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की जिसमें वह उसके पिता शिवमुनी यादव, अजीत कुमार घायल हो गये.