भागलपुर : जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को हड़ताल वापस ले लिया. इसके पहले इमरजेंसी गेट पर तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें ज्ञापन दिया और हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी. गुरुवार को सुबह 10 बजे जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी को बंद करा दिया और सीनियर्स डॉक्टर्स को ओपीडी से बाहर कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद मरीजों में अफरातफरी मच गयी.
इसके बाद जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी गेट के पास ही धरने पर बैठ गये. करीब पाैने एक बजे धरना स्थल पर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल पहुंचे. डाॅ मंडल ने चिकित्सकों को समझाया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचा दिया जायेगा. उम्मीद है कि उनकी मांगे पूरी हो जायेगी.
इसके बाद जेएलएनएमसीएच में हो रहे हड़ताल की अगुवाई कर रहे डॉ अमित आनंद ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी. धरने पर डॉ रामाशंकर, डॉ सुमित कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ सूरज कुमार, डॉ सुजीत कुमार, डॉ नरेश, डॉ अभिनव, डॉ राहुल, डॉ प्रियंका गहलोत, डॉ निहारिका आनंद, डॉ आंचल सिंह, डॉ रानी, डॉ नूरजहां आदि मौजूद रही.