18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत, 12 घायल, पांच गंभीर

सड़क हादसा. नवगछिया, रंगरा व नारायणपुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटना एनएच 31 पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. नवगछिया नारायणपुर व रंगरा प्रखंड में दो सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बिहपुर में ट्रक ने बाइक सवार को […]

सड़क हादसा. नवगछिया, रंगरा व नारायणपुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटना

एनएच 31 पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. नवगछिया नारायणपुर व रंगरा प्रखंड में दो सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बिहपुर में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया.
नवगछिया/नारायणपुर : नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर और रंगरा प्रखंड में हुए दो अलग- अगल सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिसमें पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक पर गुरुवार की सुबह 6:30 मिनट पर भागलपुर से महेशखुंट जा रही यात्री से भरी सवारी गाड़ी बीआर 10 पी 2737 को पीछे से मिर्जा चौकी से गिट्टी लदा अनियंत्रित ट्रक जेएच 12 सी 4092 ने टक्कर मार दी, जिससे आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को समाजसेवी मंटु यादव, कॉलेज कर्मचारी अमित कुमार ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. गाड़ी में सवार यात्री आंध्रप्रदेश से भागलपुर ट्रेन से उतर कर खगड़िया जिले के बैलदौर जा रहे थे.
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने ट्रक सहित चालक व खलासी को हिरासत में ले भवानीपुर थाना परिसर ले गये. जख्मी मजदूर खगड़िया जिले के बैलदौर थानाअंतर्गत पनसलवा के मनीक शर्मा, मंगल सदा, बिलास सिंह, करणा बासा के मनीष कुमार, पांडव यादव, गंगा यादव, नकटा बासा के अखिलेश सिंह, खाराबुधमा के सुनील कुमार, बलथी के बूचो मंडल सहित सवारी गाड़ी में सवार 19 लोग जख्मी हो गये.
प्राथमिक उपचार के बाद सभी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए. गंभीर रूप से जख्मी मंगल सदा बिलास सिंह को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेजा गया. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया ट्रक झूमरी तिलैया का है. ट्रक व सवारी गाड़ी वाले आपस में मेलजोल कर मामले को शांत करने में जुटे हैं.
इधर रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर मुरली चौक के पास एक ऑटो और बोलेरो के बीच टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रंगरा के राजेश कुमार (15) की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए रंगरा पीएचसी से जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों में रंगरा प्रखंड के विवेक सिंह, ज्ञानी कुमार, मिथिलेश मंडल और राखी देवी का इलाज रंगरा पीएचसी में कराया गया है.
जानकारी मिली है कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर होने के बाद ऑटो पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय मुन्ना सिंह ने अन्य ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए रंगरा पीएचसी पहुंचाया. जहां से गंभीर रूप से घायल राजेश को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल भेजा गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. मौके से ट्रक और ऑटो का चालक व सह चालक भागने में सफल रहे. मामले की प्राथमिकी रंगरा ओपी थाने में दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें