उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का स्थानीय कार्यालय खुला
Advertisement
भागलपुर में बिजली से जुड़े मामलों की होगी सुनवाई
उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का स्थानीय कार्यालय खुला भागलपुर : बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत मिली है. राज्य सरकार ने भागलपुर में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके पहले चेयरपर्सन सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उपेंद्र भूषण मिश्रा होंगे. भागलपुर के उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का कार्यालय […]
भागलपुर : बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत मिली है. राज्य सरकार ने भागलपुर में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके पहले चेयरपर्सन सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उपेंद्र भूषण मिश्रा होंगे. भागलपुर के उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का कार्यालय भीखनपुर में ब्लाइंड स्कूल के पास होगा. एक जून से फोरम को शुरू करने के लिए एसबीपीडीसीएल ने तैयारी शुरू कर दी है. अब तक पटना के उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम में जिले वासी अपनी बिजली संबंधी मामलों की अपील कर रहे हैं.
पहले पूर्णिया, उसके बाद पटना का फोरम हुआ अधिकृत : सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ता के लिए शिकायत निवारण फोरम का गठन किया. भागलपुर से संबंधित सुनवाई के लिए पूर्णिया में स्थित फोरम को अधिकृत किया गया. कई बार आपत्ति डालने पर दक्षिण बिहार बिजली वितरण लिमिटेड ने पटना के फोरम को अधिकृत कर दिया. मगर इससे भागलपुर वासियों को पटना जाने की समस्या बनी रही.
विभाग को भेजा गया पत्र
आरटीआइ कार्यकर्ता अजीत सिंह के मुताबिक, बिहार राज्य बिजली विनियामक आयोग को पत्र देकर लोगों की परेशानी के बारे में बताया. उन्होंने एसबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता को भी अवगत कराया. विभाग ने भी मुख्यालय को उक्त समस्या के बारे में पत्र भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement