भागलपुर: टीएस गुरुकुल में जेनरेटर में मफलर फंसने से छात्र राकेश कुमार उर्फ गुड्डू की हुई मौत का मामला उलझता जा रहा है. सोमवार को मृतक के भाई राजकुमार साह, सुधाकर साह, सौरभ साह, बहनोई सूरज साह घटनास्थल को देखने के लिए टीएस गुरुकुल पहुंचे.
परिजनों ने उस कमरे को देखा, जिसमें जेनरेटर रखा था और जिसकी चपेट में आने से राकेश की मौत हुई थी. चचेरे भाई राजकुमार साह ने बताया कि घटनास्थल पर एक भी बूंद खून नहीं गिरा था. जबकि कोचिंग संचालक दीपक सर का कहना था कि मफलर फंसने के बाद राकेश झटका खा रहा था. इससे उसका सिर पीछे की ओर फूट कर खून निकलने लगा था. लेकिन जेनरेटर रूम में खून के एक भी कतरे का नहीं मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है.
परिजनों का कहना है कि राकेश का मफलर जेनरेटर रूम में पड़ा हुआ था. लेकिन उसकी फांस से राकेश की मौत असंभव लगती है. कोचिंग प्रबंधन का कहना था कि झटका खाने के बाद राकेश का शरीर इधर-उधर छटपटा रहा था. लेकिन घटनास्थल पर एक भी सामान बिखरा हुआ नहीं था. भाई राजकुमार ने कहा कि गहरी साजिश रच कर राकेश की हत्या कर दी गयी है. इस मामले में पुलिस भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. अब तक हमलोगों का आधिकारिक बयान भी पुलिस ने कलमबद्ध नहीं किया. जबकि मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
तीसरे दिन हुआ अंतिम संस्कार
सोमवार को राकेश की लाश का अंतिम संस्कार बरारी घाट पर कर दिया गया. राकेश के छोटे भाई सौरभ ने मुखाग्नि दी. वह सोमवार को ही दिल्ली से भागलपुर पहुंचा था. उसके बाद बहनोई सूरज भी दिल्ली से भागलपुर आया है.