गोपालपुर : मकंदपुर चौक से नवगछिया रेलवे स्टेशन तक एनएच की दूरी चार किलोमीटर है. इतनी दूरी बाइक से कुछ ही मिनटों में तय की जा सकती है. रेलवे गुमटी के निकट चल रहे फ्लाइओवर निर्माण कार्य के कारण रेलवे ढाला के दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गयी है. इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. इस हालत में मिनटों की दूरी तय करने में घंटों लग जाते हैं. रेलवे ट्रैक पर वाहनों के खड़ा रहने के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ता है.
नवगछिया रेलवे स्टेशन पर सीमेंट, नमक व गेहूं की रैक आने तथा किसानों व व्यापारियों द्वारा मकई को ट्रैक्टर द्वारा रेल माल गोदाम पर ले जाने के कारण दोनों तरफ से जाम हो जाता है . महिला काॅलेज, नवगछिया हाइस्कूल, बाजार , नवगछिया अस्पताल व रेलवे स्टेशन आने-जाने की मुख्य सड़क यही है. आॅटो चालक विभूती गोस्वामी, पिंटू, मुकेश ने कहा कि यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मदन अहिल्या महिला काॅलेज के निकट ओवरब्रिज निर्माण के कारण जाम लग रहा है. इससे निजात के लिए पांच होमगार्ड जवान तैनात करने का निर्देश दिया गया है.