भागलपुर : आपके अकाउंट का अगर बैलेंस शून्य हो जाता है, तो अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है. अकाउंट न तो माइनस में जायेगा और न न्यूनतम सीमा से बैलेंस कम होने पर बैंक किसी तरह का कोई चार्ज लेगा. नया नियम जल्द लागू होने जा रहा है. आरबीआइ का बैंकों को निर्देश मिल […]
भागलपुर : आपके अकाउंट का अगर बैलेंस शून्य हो जाता है, तो अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है. अकाउंट न तो माइनस में जायेगा और न न्यूनतम सीमा से बैलेंस कम होने पर बैंक किसी तरह का कोई चार्ज लेगा. नया नियम जल्द लागू होने जा रहा है. आरबीआइ का बैंकों को निर्देश मिल गया है. हालांकि यह नियम बीते साल से लागू होना था, लेकिन किसी कारण वश लागू नहीं हो सका. इस वजह से बैंक अभी भी पुराने नियम के तहत ग्राहकों पर नन मेंटेनेंस के नाम पर चार्ज लगा रहे हैं.
न्यूनतम बैलेंस की तय सीमा से जैसे राशि कम होती है, वैसे बैंक नन मेंटेनेंस चार्ज वसूलती है. यहीं नहीं, बैंलेंस जीरो होने पर भी बैंक ये चार्ज लगाते हैं, जिससे अकाउंट माइनस में जला जाता है. नया नियम लागू होने पर भी अगर कोई बैंक ऐसा करेगा और अकाउंट बैलेंस माइनस हुआ, तो ग्राहक इसकी शिकायत बैंकिंग लोकपाल से कर सकते हैं.
नौकरी पेशा वाले को होगा सबसे ज्यादा फायदा : नया नियम से सबसे ज्यादा फायदा नौकरी पेशा वाले को होगा, क्योंकि ज्यादातर मामले उन ग्राहकों के आते हैं, जो अपनी नौकरी बदलते हैं. इससे उनके सैलरी अकाउंट में पैसे आने बंद हो जाते हैं और चार्ज लगना शुरू हो जाता है. इसके बाद ग्राहकों का बैलेंस माइनस हो जाता है और जब कभी भी वह अकाउंट में पैसे जमा करता है, तो उतने पैसे काट लेते हैं.
राढ़ी बान्धव समिति
की बैठक
भागलपुर. राढ़ी बान्धव समिति की आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धरनीधर दत्रा के आवास पर मुकुंद मुरारी सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में समाज के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में समिति के महामंत्री शैलेश कुमार दास, अध्यक्ष सोमेन कुमार, द्विजेन मोहन दास, राजेंद्र प्रसाद दास, बमबम पांडे, सुचित लाल घोष, सहित कई लोग उपस्थित थे.