नवगछिया : नवगछिया स्टेशन पर रविवार की सुबह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया. युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद श्री मंडल पहली बार नवगछिया पहुंचे थे. इस मौके पर सांसद ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि युवाओं के कल्याण के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय युवा आयोग गठन करने की जरूरत है.
इसके लिए वे लोकसभा में प्रश्न भी उठा चुके हैं. श्री मंडल ने पत्रकार राजदेव की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि घटना काफी दुखद है.उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है और जो भी कानून तोड़ेगा उसे गंभीर परिणाम भुगतना होगा. इस मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, शैलेश यादव, सौरभ यादव, मनोज यादव, संजय मंडल, लल्लू मंडल, प्रदीप मंडल, मो उस्मान, असगर अली आदि अन्य भी थे.